सरदारपुर से राहुल सिंह चौहान
सरदारपुर ,9 मई को शौर्य यात्रा को लेकर तैयारी की जा रही है जिसमें हजारों की संख्या में राजपूत सरदारों की आने की संभावना है वही जीवन सिंह शेरपुर को निमंत्रण के साथ तलवार भेंट की गई जीवन सिंह शेरपुर पधार रहे हैं 09 मई चलो धार पधारो धार में मंगलवार को शौर्य यात्रा महाराणा प्रताप एव पृथ्वीराज सिंह चौहान जन्मोत्सव का आमंत्रण पत्र धार जिले के तोरनोद , उमरिया , मालगाब लसूडिया , अनारद , पचलाना बिल्लोदा ,तलाई ,तीसगांव पिंजराया, कानावलपीपलिया कलसाड़ा माता , नागदा पलवाड़ा , मनासा , कुसवदा खेरोद , केसुर , बिजुर ,सादलपुर तिवडी , ताजपुर ,सुनारखेड़ी , नवासा आज यह गांवो मैं निमंत्रण पत्र भेट करके सभी हिंदू समाज एव राजपूत सरदारों से निवेदन किया शौर्य यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में सभी पधारे

Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.