शेखपुरा। सरकारी राशि के साथ खिलवाड़ करने और सरकार के लोक कल्याणकारी कार्यों को जनता तक नहीं पहुंचाने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई का सिलसिला शुरू हो गया है । ऐसे अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के जेल जाने के दरवाजे खुल सा गया है। डीएम सावन कुमार द्वारा बरबीघा प्रखंड क्षेत्र के सर्वा गांव में बिना काम किए ही 3,85,000 रूपया गबन कर लेने के मामले में महिला वार्ड सदस्य और सचिव सहित संबंधित ठेकेदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है। डीएम द्वारा यह कार्रवाई शिकायत मिलने के बाद जांच कर सही पाए जाने पर दिया गया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी प्रभारी सोनी कुमारी ने बताया कि सर्वा गांव में दामोदर सिंह के घर से गेहूं गेहूनी नदी तक प्लेट सहित नाली एवं ईट खरंजीकरण के कार्य के लिए 2020-21 वित्तीय वर्ष में योजना दी गई थी ।लेकिन इस योजना में बिना काम किए सभी राशि की निकासी कर ली गई । इस संबंध में किए गए कार्य की मापी पुस्तिका भी संधारित नहीं की गई ।डीएम ने संबंधित तिरुपति प्राइवेट लिमिटेड के साथ-साथ ग्राम पंचायत सर्वा के तत्कालीन ग्राम पंचायत सदस्य अध्यक्ष माधुरी देवी वार्ड क्रियान्वयन प्रबंध समिति वार्ड संख्या 6 के सचिव ऊंकार कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया। डीएम के इस आदेश के बाद सरकारी राशि का गबन और अनियमितता करने वालों के बीच खलबली मच गई है । डीएम के निर्देश पर इस प्रकार के और कई मामलों की जांच जारी है। इसमें जांच परिणाम आने के बाद उन लोगों के खिलाफ भी इसी प्रकार के कार्रवाई किए जाने की संभावना है। jan bharat tv sheikhpura sa Tarun kumar
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.