लखनऊ/मेरठ। पठान मूवी में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के एक दृश्य को लेकर देश में पहले ही बवाल थम नहीं रहा है वहीं दूसरी तरफ कुछ सरफिरो ने इस प्रकरण में आग में घी डालने का काम शुरू कर दिया है। अल्पसंख्यक समुदाय की आईडी से फोटो को एडिट कर उसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और एक साध्वी का चित्र पेस्ट करके बवाल खड़ा करने की कोशिश की गई है। मेरठ पुलिस ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए साइबर सेल को इसकी जांच करने के निर्देश दिए हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस चित्र में zaidh@iamJames786 से पोस्ट की गई तस्वीर में दीपिका पादुकोण की चेहरे पर साध्वी प्राची का फोटो पेस्ट कर सर्कुलेट किया गया है। इसके जवाब में Az@AzaarSRK ने प्रत्युत्तर में दीपिका के चेहरे की जगह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का चेहरा लगाकर लिखा गया है की ”भाई ये डालना चाहिए था।”

मेरठ पुलिस ने इस पोस्ट का संज्ञान लेते हुए साइबर सेल को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिया है। लखनऊ पुलिस के द्वारा भी इस प्रकरण में आरोपियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने की जानकारी मिल रही है


Discover more from Jan Bharat TV

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

SiteLock