पाकिस्तान को सोमवार के दिन हराने के बाद, श्रीलंका को सुपर 4 के मैच में 41 रनों से हराने के बाद भारतीय टीम रविवार को होने वाले एशिया कप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है । भारतीय टीम अब शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ सुपर चार का आखिरी मुकाबला खेलेगी बांग्लादेश टीम फाइनल की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है अब पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच गुरुवार को होने वाले मैच की विजेता टीम दूसरी फाइनलिस्ट होगी । खास बात यह है कि भारतीय नहीं पाकिस्तान के फैंस भी यही दुआ कर रहे थे कि भारतीय टीम जीत जाए क्योंकि ऐसे में उनके फाइनल की उम्मीदें ज्यादा बन गई है।

भारतीय गेंदबाज ने किया कमाल

एक दिन पहले जिस मैदान पर भारतीय बल्लेबाजों ने दो विकेट पर 356 रन बनाए थे वहीं पर दूसरे दिन में श्रीलंका की गेंदबाजों के सामने 213 रनों पर ढेर हो गए एक समय श्रीलंका ने 37 ओवर में 6 विकेट पर 162 रन बनाकर भारतीय टीम की धड़कनें बढ़ा ही दी थी लेकिन हार्दिक पांड्या ने शानदार गेंदबाजी से धनंजय के सिल्वा को आउट कर मैच को भारत की तरफ मोड़ दिया। धनंजय ने गेंदबाजी में हीरो रहे वेलालागे के साथ मिलकर 7वे विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी की उसके बाद श्रीलंका की टीम 172 रनों पर ढेर हो गई । पिछले मैच में पांच विकेट लेने वाले कुलदीप ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए, तेज गेंदबाज बुमराह और जडेजा ने दो-दो विकेट लिए चोट से वापसी करने वाले बुमराह का पहले ओवर में ही पैर मुड़ गया था उसे देखकर उनकी ही नहीं बाकी सब की भी हालत खराब हो गई थी लेकिन वह पवेलियन नहीं लौटे बल्कि अपने चौथे ओवर तक निशाका और मेंडिस को पवेलियन की रहा दिखा दी । 17वें ओवर में ईशान ने जडेजा की गेंद पर असलंका का कैच छोड़ा था उस समय असलंका 18 रन पर थे कुछ ही देर में कुलदीप ने समरविक्रमा और असलंका को आउट कर दिया ठाकुर की जगह अंतिम एकादश में शामिल हुए अक्षर पटेल बेबस और बेअसर नजर आए।

श्रीलंका का खास हथियार

20 साल के बाएं हाथ के स्पिनर गुनीत वेलालागे ने अपनी होमटाउन कोलंबो में वह काम किया जो उन्होंने इससे पहले कभी नहीं किया पिछले 12 वनडे में 13 विकेट लेने वाले स्पिनर ने एशिया कप के सुपर 4 में 5 भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल रोहित शर्मा विराट कोहली केएल राहुल और हार्दिक पांड्या को पवेलियन पहुंचा। इस पिच के ठीक बगल वाली पिच पर रविवार और सोमवार को भारत-पाकिस्तान का मैच हुआ था जिसमें भारत ने 228 रनों से जीत प्राप्त की थी जहां पिछले पिच बल्लेबाजों की मदद कर रही थी तो उसके ठीक बगल वाले पिच पर मंगलवार को गेंदबाजों का साथ दे रही थी टॉस जीत कर भारत ने पहले बल्लेबाजी ली लेकिन इसका फायदा श्रीलंका के स्पिनर खास तौर पर वेलालागे और असलंका ने उठाया। पहली बार ऐसा हुआ कि भारत ने वनडे में अपने सभी 10 विकेट स्पिनरों के खिलाफ गवाई।


Discover more from Jan Bharat TV

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

SiteLock