
पाकिस्तान की टीम को हराने के बाद अगले ही दिन भारतीय टीम का मुकाबला श्रीलंका के साथ शुरू होता है जहां भारतीय टीम टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला लेते हैं पर यहां पिच का रुख कुछ अलग ही नजर आ रहा था भारत की बहुत ही गजब की शुरुआत होती है शुभमान और रोहित शर्मा आकर्मक शुरुआत देते हैं और श्रीलंकाई गेंदबाज मुंह देखते रह जाते हैं रोहित शर्मा श्रीलंका के फास्ट बॉलर्स को बहुत ही गजब तरीके से टारगेट करते हैं उनको वापसी करने का उस समय मौका ही नहीं मिलता ताबङतोङ 50 रन रोहित शर्मा बनाते हैं और शुभमान उनका बहुत ही अच्छे से साथ निभाते हैं।
पहली पारी में भारत के लगभग सारे विकेट श्रीलंका के स्पिनर ने लिए यह भारतीय क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि भारत के सारे विकेट स्पिनर ले गए हो जहां श्रीलंका के तेज गेंदबाज मुश्किलें पैदा नहीं कर पा रहे थे पर जहां श्रीलंका की स्पिन की गेंदबाजी शुरू होती है वह एक अलग लेवल की और बहुत शानदार गेंदबाजी करते हैं और यहां पर आशा लंका और बेला वालों की जोड़ी को भारतीय टीम नहीं संभाल पाती है क्या भारतीय गेंदबाज टीम को वापसी करवा पाएंगे यह देखना अभी बाकी है यह पिच अभी तक स्पिनर को मदद देती हुई दिख रही है ऐसा लग रहा है कि भारतीय टीम इस स्कोर को बचा सकता है पर श्रीलंका की टीम लगातार 13 मुकाबला जीत कर आई है और वह अपने इस रिकार्ड को और आगे बढ़ाना चाहेंगे भारतीय गेंदबाज श्रीलंका के लिए आसान नहीं
भारतीय टीम का पहला विकेट गिरने की देर होती है और वहीं भारतीय टीम के 91 रन पर तीन विकेट गिर जाते हैं कोहली तीन रन से ज्यादा नहीं बना पाए श्रीलंका के युवा वेलालगे बहुत गजब की गेंदबाजी करते हैं और उनकी गेंद को भारतीय टीम समझ ही नहीं पाती है भारतीय बल्लेबाजों को पता नहीं होता कि उनके गेंदबाज कहां से आ रही है और कहां से जा रही है इशान किशन और राहुल के बीच में एक साझेदारी होती है पर वह साझेदारी ज्यादा लंबे समय तक नहीं चलती बहुत धीमी साझेदारी होती है और फिर राहुल को वेलालगे आउट कर देते हैं उसके बाद पांडया और जडेजा भी आउट हो जाते हैं अक्षर पटेल आखरी में परी को संभालते हैं और भारतीय टीम 200 का आंकड़ा कैसे ना कैसे पार कर लेती है।
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.