दिल्ली। कोरोना महामारी को लेकर एक बार फिर चीन में कोहराम का आलम है। वैसे तो चीन में किसी भी घटना से संबंधित समाचार दुनिया भर में सिर्फ उतना ही मिल पाता है जितना वहां की सरकार चाहती है लेकिन इसके बावजूद चीन से डराने वाली खबरें सामने आ रही है। विभिन्न संचार माध्यमों संवाद एजेंसियों और सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार चीन में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है। चीन की एक बड़ी आबादी कोरोना से संक्रमित है।
कोरोना से मरने वालों की तादाद कितनी बढ़ चुकी है शमशान घाट के बाहर करीब एक सप्ताह की वेटिंग चल रही है। चीन के अलावा भी कई देशों में कोरोना फिर से सिर उठा रहा है इसे देखते हुए भारत सरकार भी अलर्ट मोड में आ गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने आज कोरोना की स्थिति पर वरिष्ठ अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ बैठक की।
बैठक के उपरांत नीति आयोग के अध्यक्ष डॉ बीके पाल ने लोगों से भीड़ भाड़ में मास्क लगाने की सिफारिश की है। गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगो और बुजुर्गों के लिए विशेष सावधानी की आवश्यकता पर बल दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने भी सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर सभी पॉजिटिव सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजने के लिए आदेश दिए हैं ताकि कोरोना के नए वेरिएंट का पता लगाया जा सके।
पिछले 3 माह से भी ज्यादा समय से चल रही है राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर भी स्वास्थ्य मंत्री ने अपील की है कि देश में एक बार फिर एमपी मध्य सी की हालात हैं देश को बचाने के लिए भारत जोड़ो यात्रा रोक देनी चाहिए। राहुल गांधी को संबोधित पत्र में लिखा गया है कि कि भारत जोड़ो यात्रा में एक गाइडलाइंस का सख्ती से पालन हो, मास्क एवं सैनिटाइजर का उपयोग किया जाए यात्रा में जाने से पूर्व एवं पश्चात यात्रियों को आइसोलेट किया जाए। कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए तृणमूल कांग्रेस के सांसद काकोली घोष में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक की मांग की है। हालांकि भारत की एक बहुत बढ़िया वाली वैक्सीनेट हो चुकी है लेकिन नए खतरे की आहट को देखते हुए इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि नववर्ष के जश्न में खलल पड़ सकता है। केंद्र सरकार भीड़भाड़ को नियंत्रित करने और मास्क एवं सैनिटाइजर जैसी पाबंदी फिर से लागू कर सकती है
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.