सरदारपुर – आजादी की 75 वर्षगाठ पर केन्द्र सरकार 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव दिवस को मना रही हैं
भारत की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले लाखों देशभक्तो, अमर शहीदों के प्रति नमन कर कृतज्ञता प्रकट की
पुरे देश में स्वतंत्रता दिवस आज बड़ी धूमधाम से मनाया गया
वहीं सरदारपुर तहसील में बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस पर एसडीओपी कार्यालय सरदारपुर, वही पुलिस थाना,राजगढ़, सरदारपुर, राजोद अमझेरा, वही उपजेल, सरदारपुर,तहसील कार्यालय में तहसीलदार दिनेश सोनारतिया ,एसडीएम राहुल चौहान ने ध्वजारोहण किया वहीं जनपद पंचायत परिसर पर भी झंडा वंदन किया गया दूसरी और नगर परिषद राजगढ़ बस स्टैंड महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर झंडा वंदन किया गया वही आबकारी विभाग में एकता सोनकर द्वारा भी झंडा वंदन किया वहीं स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर डॉक्टर शीला मुजाल्दा वही एम. एल. जैन डॉक्टर जोशी अन्य डॉक्टरों की मौजूदगी में झंडा वंदन किया गया इसके द्वारा ध्वजारोहण किया गया। एवं मंडी समिति राजगढ़ तथा इसके अतिरिक्त अन्य सभी विभागों एवं स्कूलों और महाविद्यालयों और पंचायतों में भी ध्वजारोहण किया गया

सरदारपुर से राहुल सिंह चौहान
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.