जन भारत TV, धार,राहुल सिंह चौहान,
धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मरीजों, स्टाफ से भी जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जिला अस्पताल में सफाई व्यवस्था को पूरी तरह से दुरूस्त रखें। जो भी कर्मचारी सफाई में लापरवाही कर रहे हैं, उनको नोटिस जारी करें। आने वाले मरीजों को परेशानी न हो, इस बात का भी ध्यान रखें।उन्होंने कहा कि टेंडर की शर्तों के मुताबिक़ साफ़ सफ़ाई हो उपस्थित सिविल सर्जन डॉ मालवीय से 108 एम्बुलेंस के कॉल रिस्पांस टाइम के बारे में पूछा परिसर में निजी एम्बुलेंस के विज्ञापन दिखाई देने पर सिविल सर्जन को निर्देश दिए की ये अब नज़र ना आएँ। आउट सोर्स कर्मियों के ड्रेस कोड और आई कार्ड में रहने के निर्देश दिए कलेक्टर श्री मिश्रा ने अवकाश के दिन ओपीडी खुलने और कॉल पर डॉक्टर के आने की व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की यहाँ इलाज कराने आई परवीन से जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं व इलाज को लेकर चर्चा भी की। ओटी के साथ ही अस्पताल के वार्डों का निरीक्षण कर भी वहां पर दी जाने वाली सेवाओं एक्सरे, सीटी स्कैन आदि की जानकारी कलेक्टर श्री मिश्रा ने ली सीईओ ज़िला पंचायत केएल मीणा साथ थे।

Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.