धार से राहुल सिंह चौहान

धार , शहर की आदर्श सड़क पर रात के वक्‍त तेज रफ्तार से बुलेट चलाकर मोडिफाइड साइलेंसर से गनशॉट की तरह निकलने वाले पटाखों पर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है आदर्श सड़क पर बीती रात चैकिंग अभियान चलाकर पुलिस ने बाइकर्स को रोका और मोडिफाइड साइलेंसर निकलवाकर जब्‍त किए पुलिस ने कुल 37 साइलेंसर जब्‍त किए जिन्‍हें सोमवार को बुलडोजर की मदद से नष्‍ट कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि, लगातार क्षेत्र से लोग शिकायत कर रहे थे इन शिकायतों के आधार पर पुलिस ने चैकिंग शुरू की और साइलेंसरों को जब्‍त कर,नष्‍ट करवाया

दरअसल त्रिमूर्ति चौराहा से इंदौर नाका तक रात के वक्‍त लोग टहलने के लिए निकलते है
इस क्षेत्र में पॉश कॉलोनियां व अधिकारी वर्ग भी रहते है लेकिन इस क्षेत्र में रात के वक्‍त युवकों द्वारा तेज रफ्तार से बाइक चलाकर स्‍टंट किए जाते है
बुलेट के साइलेंसर से पटाखे भी फोड़ने की शिकायत आम रहती है इससे लोगों को खासी परेशानी होती है साथ ही हादसे की भी संभावना बनी रहती है। इस तरह की शिकायत पुलिस तक पहुंचती है। जिस पर पुलिस ने टीम बनाकर कार्यवाही की

37 साइलेंसर पुलिस ने,किए जब्‍त

बीती रात कोतवाली पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की टीम ने कार्यवाही करते हुए वाहनों की जांच की इस दौरान 37 बुलेट के मोडिफाइड साइलेंसर जब्‍त किए गए है इन जब्‍त साइलेंसरों पर पुलिस ने सोमवार को दोपहर में ट्रैफिक थाने के बाहर बुलडोजर चढ़ाकर नष्‍ट करवा दिया इस दौरान सीएसपी देवेंद्रसिंह धुर्वे ने बताया कि,लगातार मिल रही शिकायत के चलते कार्यवाही की गई इस दौरान कुल 37 साइलेंसर जब्‍त किए गए जिन्हें बुलडोजर की मदद से नष्‍ट करवाया गया है


Discover more from Jan Bharat TV

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By admin

Leave a Reply

SiteLock