जन भारत TV, जहानाबाद, मनोज कुमार,
रविवार की रात में सैदपुर गांव में अपने दालाम पर सोए हुए शख्स 50 वर्षीय रामचंद्र यादव की हत्या काफी निर्माता पूर्वक चाकू से गोदकर एवं गोली मारकर कर दी गई ।घटना की जानकारी हुलास गंज पुलिस को परिजनों द्वारा दी गई तथा सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर आवश्यक छानबीन में जुट गई है ।इस संबंध मे बताया गया कि सैदपुर गांव से दक्षिण एकांत में बनाए गए दालान पर प्रतिदिन सोता था ।12:00 बजे रात तक के किसी तरह की घटना की जानकारी परिजनों को नहीं है ।बताया गया कि रात में उसके अन्य परिजन गांव में अपने घर में ही सोते थे ।वह अकेले अपने दालान पर रोज की भांति सोया था सुबह जब उसका एक पुत्र वहां पहुंचा तो चारों ओर जमीन पर खुन दिखाई दिया तथा उसके बिछावन भी खुन से भीगा हुआ था ।पिता को बिछावन पर नहीं देख तथा खून के बिखरे छींटे को देखकर ही वह आशंकित हो गया। कुछ ही दूरी पर रास्ता के बगल में मृतक का लाश पड़ा हुआ था। इसकी सूचना तत्काल गांव में अपने परिजनों को दिया तथा यह घटना की खबर पूरे गांव में फैल गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई तथा आवश्यक छानबीन में जुट गई।
घटना के कारणों के संबंध में मृतक के परिजनों ने बतया कि एक व्यक्ति से विवाद चल रहा था। फर्जी मुकदमे में मृतक को फंसा दिया गया था तथा वह जेल भी जा चुका था । परिजनों ने बताया कि पूर्व में भी उसके पिता को धमकी भी मिल चुकी थी। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच पड़ताल के बाद ही यह पता चलेगा कि अपराधी कौन है उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर अपराधियों का एक गमछा छूट गया है जो जांच का एक अहम सबूत होगा तथा निश्चित रूप से अपराधी पकड़े जाएंगे।
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.