पूर्णिया पुलिस की महत्वपूर्ण कामयाबी।
नशा के विरुद्ध पूर्णिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई।
मरंगा थाना अंतर्गत ब्राउन शुगर (स्मैक) का तस्करी करने वाले गिरोह का किया गया भंडाफोड़।
60 ग्राम स्मैक(Brown Sugar),08 मोबाइल,05 मोटरसाइकिल,₹13000 नकद के साथ कुल 07 तस्कर गिरफ्तार।
गिरफ्तारी :-
(1) सुनील कुमार यादव पिता-स्व0 दुखों यादव साकिन- उसरी थाना -गोगरी जमालपुर जिला- खगड़िया वर्तमान शांति नगर नेवालाल चौक थाना के हाट मरंगा जिला पूर्णिया।
(2) धीरज कुमार पिता अरविंद साकिन हाउसिंग बोर्ड थाना के हाट जिला पूर्णिया।
(3) दीपक झा पिता सुमन झा साकिन कचहरी रोड थाना के हाट जिला पूर्णिया
(4)मो0 साहिल पिता-मो0 शमीम साकिन लाइन बाजार थाना के हाट सहायक जिला पूर्णिया।
(5) मो0 इंतखाबउद्दीन उर्फ शब्बीर पिता मो0 निजामुद्दीन साकिन लाइन बाजार छोटी मस्जिद थाना के हाट सहायक जिला पूर्णिया।
(6) सोनू कुमार पिता स्वर्गीय लालबाबू साकिन भूतनाथ मंदिर के पास थाना के हाट जिला पूर्णिया।
(7) नितेश सिंह उर्फ बाला पिता मिथिलेश कुमार सिंह का साकिन रामनगर थाना के हाट मरंगा ज़िला-पूर्णिया।
बरामदगी:-
(1)स्मैक(Brown Sugar)-60 ग्राम
(2) मोटरसाइकिल-05
(3) मोबाइल स्मार्टफोन-08
(4) नगद राशि -13,000 रुपया
प्राथमिकी:-
के हाट मरंगा कांड संख्या-1283/22 दि0-27.11.22 धारा -08(सी)/21(बी) NDPS act.
कांड की संक्षिप्त विवरणी :-
पुलिस अधीक्षक,पूर्णियाॅं श्री आमिर जावेद (भा0पु0से0) के द्वारा ज़िले के सभी थानाध्यक्ष/ओ0पी0 अध्यक्षों को देशी/विदेशी शराब/ अन्य नशीले पदार्थ की बरामदगी/तस्करों/अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु सघन वाहन चेकिंग एवं छापेमारी करने का सख्त निर्देश दिया गया है।
इसी क्रम में आज दिनांक-27.11.2022 को ब्राउन शुगर तस्कर के द्वारा ब्राउन शुगर का खरीद बिक्री किये जाने के सम्बन्ध में गुप्त सूचना मिली। प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री सुरेंद्र कुमार सरोज के नेतृत्व में विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। जिसके सदस्य पु0अ0नि0 मिथिलेश कुमार थानाध्यक्ष मरंगा,पु0अ0नि0 मनीष चंद्र यादव, परि0पु0अ0नि0 पूजा गुप्ता मरंगा थाना तथा पु0अ0नि0 पंकज आनंद प्रभारी तकनीकी शाखा, सिपाही सुनील कुमार रोहित कुमार, इंद्रजीत कुमार एवं मरंगा थाना के टाइगर मोबाइल सुमित कुमार,रामचंद्र पासवान,प्रवीण कुमार,विनय कुमार एवं अन्य शामिल थे।
उपरोक्त छापामारी टीम के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर ब्राउन शुगर तस्करों की गिरफ्तारी हेतु शक्ति नगर टावर के पास छापामारी किया गया। जिस दौरान उपरोक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से (1)स्मैक(Brown Sugar)-60 ग्राम (2) मोटरसाइकिल-05(3) मोबाइल स्मार्टफोन-08(4) नगद राशि -13,000 रुपया बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त सुनील कुमार यादव ने पूछताछ कार्यक्रम में बताया कि यह दालकोला से ब्राउन शुगर लाकर पूर्णिया शहर में बेचते हैं। आज भी खरीद बिक्री के क्रम में सभी लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
विधि सम्मत कार्रवाई पूर्ण करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.