जन भारत TV,पुर्णिया,शाहिद,
पूर्णिया पुलिस की महत्वपूर्ण उपलब्धि:
धमदाहा थाना अंतर्गत लूट कांड को अंजाम देकर भाग रहे
एक (01) कुख्यात अपराधी को किया गया गिरफ्तार।
छिंतई की गयी रकम 8000 रुपया किया गया बरामद।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम:-
(1) पीर मोहम्मद पिता -स्व0 मो0 सिद्दीक साकिन- अलीनगर थाना- धमदाहा जिला-पूर्णिया।
बरामदगी :-
1.लूटा गया रुपया 8000/-
2.ग्लैमर मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर -BR11AQ5087
3.पल्सर मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर -BR11E 9460
4.कारतूस-04
5.मोबाइल-02
प्राथमिकी :-
धमदाहा थाना कांड संख्या -300/22 दिनांक-17.10.22 धारा-392/414/413 भा द वि एवं 25(1-b)a/26 आर्म्स एक्ट ।
कांड का संक्षिप्त विवरण :
घटना के वादी रंजीत कुमार साह के फर्द बयान के आधार पर धमदाहा थाना कांड संख्या -300/22 दिनांक-17.10.22 धारा-392/414/413 भा द वि एवं 25(1-b)a/26 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया। जिसके तहत दिनांक-17.10.22 को समय करीब 12:10 बजे पूर्णिया जाने के क्रम में कुकरौन नहर के पास दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अज्ञात अपराध कर्मियों के द्वारा ओवरटेक करते हुए मेरी मोटरसाइकिल को रुकवा लिया गया। तथा हथियार का भय दिखाकर मुझसे ₹8000 एवं मेरे ग्रामीण साथी दीपक कुमार के पास से ₹12500 छीन लिया। बाद में मेरे ग्रामीण साथी के द्वारा हल्ला करने पर बहुत सारे ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई तथा वे लोग खदेड़ कर एक व्यक्ति को पकड़ा एवं अन्य तीन अपराध कर्मी भागने में सफल रहे। घटना की सूचना तुरंत धमदाहा पुलिस को दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर पकड़ाए व्यक्ति को अपने हिरासत में लेकर पूछताछ आरंभ किया गया। पूछताछ के क्रम में उन्होंने अपना नाम पीर मोहम्मद पिता -स्व0 मो0 सिद्दीक साकिन- अलीनगर थाना- धमदाहा जिला- पूर्णिया बताया। पकड़ाए व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके जींस के बाया पैकेट से एक विवो कंपनी का मोबाइल 4 गोली बरामद किया गया। तथा दाहिने पॉकेट से लूटी गई ₹8000 तथा सैमसंग कंपनी का मोबाइल बरामद किया गया। घटनास्थल से घटना में प्रयुक्त की गई ग्लैमर मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर -BR11AQ5087 एवं पल्सर मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर -BR11E 9460 जप्त किया गया।
विधि सम्मत कार्रवाई पूर्ण करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.