राजगढ़ . साइबर क्राइम ब्रांच की टीम में राजगढ़ में एयरप्लेन के कारोबार पर छापामार कार्रवाई की है पुलिस को ढाबे से रिफिलिंग की लगातार सूचना मिल रही थी जिस पर पुलिस ने सोमवार को रात्रि में ग्राम धुलेट में कार्रवाई कर मौके से 3LPG गैस टैंकर , एक पिकअप वाहन और 68 गैस सिलेंडर बरामद कर 8 आरोपीयों को गिरफ्तार किया है
जानकारी के अनुसार राजगढ़ के ग्राम धुलेट स्थित रमेश लोधी के ढाबे पर बड़ी मात्रा में गैस टैंकर उसे गैस सिलेंडरों को अवैध तरीके से रिफिल किया जा रहा था
जिसकी लगातार शिकायत पुलिस को मिल रही थी सोमवार देर रात्रि में क्राइम ब्रांच और राजगढ़ पुलिस की टीमों ने अवैध गैस रिफिलिंग के ठिकानों पर कार्रवाई करते हुए 3 एलपीजी गैस टैंकर एक पिकअप क्रमांक एमपी 09 – जीएच – 6708 .68 गैस सिलेंडर, 8 मोबाईल फोन, इलैक्ट्रोनिक तौल काटे सहित गैस भरने के उपकरण भी जप्त किए हैं पुलिस को पिकअप वाहन में 17 टंकियां भरी हुई और करीब 51 टंकियां खाली मिली है
जप्त की गई सामग्री की कीमत 1 करोड़ 81 लाख 23 हजार 400 आकी जा रही है
पुलिस ने मौके से 8 आरोपीयों को गिरफ्तार किया है आरोपी चंदर डांगी निवासी हातोद, विकास डांगी, निवासी धार, प्रदीप पिता कमल डांगी निवासी मारोल, रमेश लोधा निवासी धुलेट फरार बताए जा रहे हैं
8 आरोपी पकड़ाए
पुलिस ने गैस रिफिलिंग मामले में आरोपी संजय उर्फ राहुल पिता भुरा लाल निवासी मारोल, योगेश पिता भेरुसिंह परमार निवासी मारोल, श्याम पिता भुरा लाल मुनिया निवासी मारोल, विष्णु पिता गोवर्धन निवासी मारोल, दिनेश भारत सिंह जादव निवासी जलालपुरा, रामगोपाल पिता रामनाथ रजक निवासी जबलपुर व अब्दुल हमीद पिता लस्सी मोहम्मद नायक निवासी जम्मू कश्मीर को गिरफ्तार किया है
मामले में राजगढ़ थाना प्रभारी कमल सिंह पंवार ने बताया कि फोरलेन पर टैंकर से रिफिलिंग की सुचना मिली थी जिस पर कार्रवाई कर 17 खाली सिलेंडर और 51 भरें हुए सिलेंडर के साथ 8 लोगों को गिरफ्तार किया है मौके से 1 पिकअप वाहन और गैर भरने के उपकरण भी जप्त किए हैं मामले की जांच की जा रही है
“राहुल सिंह चौहान”
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.