अगर आज आपने ये टीम बना ली तो हो सकती है करोड़ों की बारिश।
आज चैंपियन्स ट्रॉफी के तीसरे मैच में आज अफगानिस्तान का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा।दोंनो हीं टीमें इस मैच से चैंपियन्स ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

सबसे पहले हम जान लेते हैं  दोनो हीं टीमो के हेड टू हेड रिकार्ड के बारे में,उसके बाद हम आपको बतायेंगे पिच रिपोर्ट।और अंत मे हम आपको बताएंगे दो परफेक्ट Fantasy 11 जो आपको जीता सकतें हैं करोडों रुपये,तो बने रहिये हमारे साथ।

अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका हेड टू हेड (Afg vs Sa Head To Head)
अगर बात हेड तो हेड की करें तो odi में अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका की टिमें कुल 5 बार एक दूसरे के खिलाफ भिड़ी है।जिसमे 2 बार अफगानिस्तान विजयी हुई है,जबकि 3 मैच साउथ अफ्रीका की टीम ने जीते हैं।

अगर बात पिच रिपोर्ट बाकी करें तो ये मैच खेला जाने वाला है कराची के नेशनल स्टेडियम में।
कराची के नेशनल स्टेडियम की पिच बैटिंग-फ्रेंडली है। इस मैदान पर हमेशा हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं। यहां बॉलर्स के लिए कुछ खास नहीं होता। मैच जैसे -जैसे आगे बढ़ेगा ओस बड़ा प्रभाव डालेगी। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग का फैसला ले सकती है। यहां अब तक 57 वनडे खेले गए हैं। पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 27 और दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम ने 28 मैच जीते। वहीं, दो मुकाबलों का रिजल्ट नहीं निकल सका। यहां का हाईएस्ट स्कोर 355/4 है, जो पाकिस्तान ने इसी महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया था।

अब बात करते हैं दोनो हैं टीमों के संभावित प्लेइंग 11 की
अफगानिस्तान संभावित प्लेइंग 11:
इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, राशिद खान, नूर अहमद, फजलहक फारुकी, फरीद मलिक।

साउथ अफ्रीका संभावित प्लेइंग 11:

टेम्बा बावुमा (कप्तान), रेयान रिकेलटन, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, वियान मुल्डर, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी।
अब हम आपको बताने जा रहे हैं दो बेस्ट fantasy टीम जो आपको दिला सकती हैं करोड़ो रुपयें।
टीम 1
कप्तान-राशिद खान
उपकप्तान-कागिसो रबाडा

बैटर्स-टेम्बा बावुमा, रॉसी वैन डेर डुसेन, हशमतुल्लाह शाहिदी, इब्राहिम जादरान।
Allrounders-अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को यानसेन
Bowlers-कगिसो रबाडा, राशिद खान, नूर अहमद
विकेटकीपर-हेनरिक क्लासेन, रहमनुल्लाह गुरबाज

Team 2
कप्तान-मार्को यांसन
उपकप्तान-मोहम्मद नबी
Batters-  रॉसी वैन डेर डुसेन,इब्राहिम जादरान,एडन मारकर्म,

Allrounders-अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को यानसेन,मोहम्मद नबी
Bowlers-कगिसो रबाडा, राशिद खान, नूर अहमद
विकेटकीपर-हेनरिक क्लासेन, रहमनुल्लाह गुरबाज




Discover more from Jan Bharat TV

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By admin

Leave a Reply

SiteLock