लखनऊ ( राम दयाल भाटी) विधान केसरी अखबार के सम्पादक एवं वंचित जातियों को सत्ता में हिस्सेदारी का फार्मूला लेकर आएं जन सेवा दल की स्थापना करने वाले विनेश ठाकुर ने सैंन सविता नंद समाज सहित सत्ता से जनसंख्या अनुपात में वंचित रखी गई जातियों को एक बयान जारी करते हुए कहा कि मैं एक पत्रकार हूं सच्चाई और ईमानदारी से एक अच्छा मार्ग दर्शक बनकर सफलता की गारंटी तक काम करना चाहता हूं ।
उन्होंने कहा कि अतिपिछड़े वर्ग के लोग जन सेवा दल के बैनर तले इकठ्ठा होकर खुद के नेतृत्व में जन संख्या अनुपात में विधायक सांसद मंत्री बनाने की योजना बनाकर काम करें और आबादी के अनुपात में लोकसभा विधानसभा चुनाव में प्रतिनिधित्व करें ताकि जातिगत अपमान करने वाले लोगों को सबक सिखाया जा सकें उन्होंने कहा कि अतिपिछड़े वर्ग के भले आपस में बंटकर खुद को ब्राह्मण बनिया ठाकुर राजपूत समझते रहे लेकिन वास्तविकता में इन आठ दस जातियों को क्या कहकर सम्बोधित किया जाता है किसी से छिपा नहीं है। श्री ठाकुर ने कहा कि यदि अतिपिछड़ी जातियों के लोग खुद के बैनर तले इकठ्ठा होकर सत्ता हासिल करने को खड़े होते हैं तो मैं दावे के साथ कह सकता हूं सभी जातियों को न सिर्फ जनसंख्या अनुपात में हिस्सेदारी मिलेंगी बल्कि नाई कुम्हार माली सैनी बढई गड़रिया धीवर कहकर सम्बोधित करने वाले लोग भी जातिगत अपमान एक्ट से डरकर सम्मान जनक तरिके से व्यवहार करेंगे । जनसेवा दल संस्थापक ने कहा कि न सिर्फ बच्चों को बल्कि कही पीठ पीछे तो कहीं खुलें मंच जातियों का नाम लेकर सम्बोधन से बड़ी ग्लानि महसूस होती है इस लिए पहली जिम्मेदारी हजारों वर्षों आ रहें जातियों के नाम से मुक्ति दिलाने की रहेंगी जो अपने बैनर तले अतिपिछड़ों के पर्याप्त संख्या में विधायक सांसद बने बिन सम्भव नहीं है इस लिए मेरी अपील है सैंन सविता नंद सहित समस्त अतिपिछड़ी जातियों के लोग निडर होकर अपने अपने स्वार्थ के साथ जन सेवा दल द्वारा बनाई गई योजना के अनुसार सत्ता में हिस्सेदारी पाने के लिए जुटे ताकि पाल प्रजापति सैनी कश्यप विश्वकर्मा सहित तमाम वंचित समाज के लोग एक दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपना अधिकार पा सकें।
उन्होंने दावा किया कि आज उत्तर प्रदेश में भले ही अतिपिछड़ी जातियों में आने वाले एक एक एक एम एल सी या विधायक सांसद हो लेकिन अपनी अपनी पार्टी नितियों से बंधा होने के आपकी थाना पुलिस में तो मदद करा सकते हैं लेकिन सम्मान की लड़ाई नहीं लड़ सकते हैं वैसे भी इतने बड़े प्रदेश में एक अकेला जनप्रतिनिधि अपनी पार्टी दबाव में क्या कर सकता है तमाम प्रयासों के बावजूद उसे आलोचन झेलनी ी पड़ती है विनेश ठाकुर ने कहा कि मैं तो किसी के काम का भी नहीं हूं और ना ही कोई झूठ मूठ का दावा करता हूं लेकिन इतना जरूर विश्वास दिला सकता हूं कि यदि सैंन सविता नंद समाज के लोग हिस्सेदारी पाने के मेरे फार्मूले को समझकर समस्त अतिपिछड़ी जातियों से नजदीकी और प्रेम भाईचारा बढ़ाते हुए जन संख्या अनुपात में सत्ता में हिस्सेदारी दिलाने का फार्मूला समझाने में कामयाब हो गए तो न सिर्फ हिस्सेदारी बल्कि पूर्ण बहुमत की सरकार बन सकते हैं।
उन्होंने कहा कि मैं गारंटी से कहता हूं कि अपने समाज के ही नहीं समस्त अतिपिछड़ी जाति के सभी लोग बहुत अच्छे और भोले भी है तभी तो अपने वोट से खुद के लिए विधायक सांसद न बनने की सोच कर चालिस प्रतिशत होने के बावजूद दो तीन प्रतिशत वाले प्रत्याशी को विधायक सांसद बना देते हैं और यह नहीं सोचते कि जब तीन प्रतिशत वोट वाले विधायक सांसद बन जाते हैं तो चालिस प्रतिशत अतिपिछड़े मिलकर और जिलों की सभी सीटों पर एक दूसरे को वोट देकर क्यों विधायक सांसद नहीं बन सकते। श्री ठाकुर ने दावा किया कि अतिपिछड़ों में आने वाले लोग भले ही जातिगत अपमान झेलते हो लेकिन किसी को सम्मान देने में संकोच नहीं करते ,मैं उन सभी से सिर्फ इतना चाहता हूं कि दो साल बेमिसाल करते हुए पार्टी गत राजनीति से ऊपर उठकर अपनें अपने समाज के सम्मान हेतु गहरे मन से मेरी योजना में साथ दे क्योंकि जनसेवा दल एक राजनीतिक दल के रूप में पावर प्रोजेक्ट है जो अतिपिछड़ी जातियों सहित सत्ता से वंचित रखी जा रही जातियों को सत्ता में हिस्सेदारी दिलाने के लिए तैयार किया गया है। जिसमें आर्थिक सामाजिक शैक्षणिक राजनीतिक नुक़सान नहीं फायदें की गारंटी को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है और लाभ के पात्र केवल सत्ता से वांचित रखी गई जातियों के लोग हैं। उन्होंने कहा कि आप सभी लोग अच्छी तरह जानते हैं कि हमारे वोटों पर राज करने वाले लोग चुनाव के समय हमारी जातियों को अपना भाई और बीत जाने के बाद जाति सूचक शब्दों के साथ गांव गांव अपमानित करने मारने पीटने में संकोच नहीं करते, और अधिकांश मामलों में उत्पीड़न झेलने वालों की सरकारी सपोर्ट न होने के कारण उल्टे उन्हें ही झूठे मामलों में फंसा दिया जाता है इसलिए मैं सभी अपने बड़े छोटे भाई-बहन बहनों से खासकर युवाओं से अपील करता हूं कि इस विज़न में मददगार बनाकर और बनकर मेरे साथी बन,े और यदि मैं ज्यादा समय न दे सकूं तो भी इसी रास्ते पर चलकर समाजिक सम्मान हासिल करें यही सत्ता या सत्ता में हिस्सेदारी का सबसे कामयाब रास्ता है ,सरकारें सभी अच्छी रहीं हैं लेकिन मांगने वाले कमजोर हो तो उसे मिलना मुश्किल रहता है।
उन्होंने अपने इस बयान में कहा कि समाज के जिम्मेदार लोगों को भले ही सरकार की कोई आवश्यकता न हो और वो ज्ञापन ज्ञापन खेलकर प्रतिभा सम्मान समारोह महापुरुषों की जयंती पुण्य तिथि मनानें में मस्त रहते हो लेकिन समाज के अस्सी प्रतिशत लोगों को सरकार की बड़ी आवश्यकता है क्योंकि सत्ता ही प्रत्येक समस्या रूपी ताले की वह मास्टर चाबी है जिससे समस्त समस्याओं का ताला खोला जा सकता है उन्होंने अपील करते हुए समाज के जिम्मेदार लोगों का आह्वान किया कि अपने सामाजिक संगठनों के नेताओ से बातचीत करके समर्थन की अपील करें, मैं दावे के साथ कह सकता हूं उनका कोई नुक्सान नहीं होगा और विज़न को कामयाब होने में देर नहीं लगेगी।
विनेश ठाकुर ने सभी लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि सभी लोग अपने-अपने बच्चों परिवार रिस्तेदारो के लिए या विवाह शादी जन्मदिन शुभकामनाओं के लिए समय लगाते है उससे आधा जिम्मेदारी समझ कर भी घर बैठे फोन करके स्वयं कही जाकर या बैठक करके नहीं तो ग्रुपों में जोड़कर मछली की आंख देखकर काम करें तो कामयाबी हासिल की जा सकती है उन्होंने वायदा किया यदि सैन सविता नंद समाज के लोग अतिपिछड़ों को साथ लेकर केवल दो साल जुटे तो न सिर्फ अतिपिछड़े जातिगत सम्मान पा सकेंगे बल्कि विधायक सांसद मंत्री के साथ साथ प्रत्येक परिवार में एक दो सरकारी नौकरी, मजबूत व्यापार, जिला पंचायत, नगर पालिका परिषद नगर पंचायतों के चेयरमैन होंगे बल्कि तमाम आयोगों के अध्यक्ष भी बन सकेंगे । उन्होंने दावा किया कि जन सेवा दल के मजबूती से खड़ा होते ही जो पार्टियां अतिपिछड़ी जातियों से आने वाले अपने सदस्यों को प्रकोष्ठों में भी छोटा-मोटा पद नहीं देती वह टिकट के साथ साथ घर से बुलाकर जिला अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष सहित मूल पार्टी में बड़े बड़े पद देने में संकोच नहीं करेंगी।
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.