मेरठ। “पति के अवैध संबंध है, देवर जान से मारना चाहता, तीन तलाक बोलकर प्रेमिका के साथ भाग गया पति” यह दर्द है काशीराम कॉलोनी मेरठ की रहने वाली बेबी नाज का। एसएसपी कार्यालय मेरठ पर शिकायती पत्र लेकर पहुंची काशीराम कॉलोनी निवासी विभिन्न आज पत्नी जावेद का कहना है कि उसके तीन बच्चे हैं बड़ा लड़का सामान लड़की जोया तथा छोटा बेटा आवेश है। नाज के मुताबिक उसके पति जावेद के सभी या नाम की महिला से अवैध संबंध है जिसके कारण पति जावेद आए दिन मारपीट करता है।

19 फरवरी की रात करीब 8:00 बजे जावेद और उसकी प्रेमिका में बच्चों को मारना पीटना शुरू कर दिया विरोध करने पर उसका गला दबाया और जब वह चिल्लाई तो मोहल्ले के लोग इकट्ठे हो गए। इस पर जावेद सबके सामने तीन तलाक बोलकर उस महिला के साथ भाग गया। नाज का आरोप है कि उसने बिजली बंबा पुलिस चौकी पर शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। नाज का आरोप है कि उसका देवर रिजवान भी उसे जान से मारने की धमकी देता है और कहता है कि मेरे चौकी और थाने में संबंध है मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा। एसएसपी ने एक शिकायती पत्र को थाना खरखोदा प्रभारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित कर दिया है।


Discover more from Jan Bharat TV

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

SiteLock