जन भारत TV,नवादा,संजय वर्मा,
भारतीय किसान संघ जिला इकाई की मासिक बैठक मंगलवार को जिला अध्यक्ष रामनंदन सिंह की अध्यक्षता में हुई।जिसमें बीते माह की गतिविधियों की समीक्षा की गई । साथ ही आगामी माह की योजना भी बनाई गई । धान अधिप्राप्ति की स्थिति जिले में शून्य है । इस पर प्रशासनिक रवैया पर चिंता जताई गयी। बताया गया कि यह व्यवस्था सरकार के किसानों के प्रति उदासीन रवैया की आगाज करती है । जिला मंत्री राजीव कुमार ने बताया कि इसी माह भारतीय किसान संघ ,अखिल भारतीय योजना के अनुसार 19 दिसंबर 2022 को दिल्ली में किसान गर्जना रैल रामलीला मैदान में आयोजित किया गया है। इसमें सैकड़ों किसान इस रैली में भाग लेंगे। बैठक के बाद आयोजित पत्रकार वार्ता में अखिल भारतीय कृषि आर्थिक शोध संस्थान के बिहार प्रदेश प्रमुख मनोज कुमार ने बताया कि देश भर से दो लाख किसान गर्जना रैली में भाग लेंगे और देश के सभी प्रदेश एवं जिला के किसान शामिल हो रहे हैं । रैली का उद्देश्य एवं मांग पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि किसान समस्या निधि को छोड़कर सभी कृषि से संबंधित योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती है । किसानों में संघर्ष से समस्या समाधान में विश्वास पैदा करना है । गर्जना रैली की मुख्य मांगे इस प्रकार है -:
1कृषि उत्पाद का लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य किसानों को मिले ।
2 कृषि से संबंधित सभी उपकरणों पर जीएसटी समाप्त हो।
3 किसान सम्मान निधि में बढ़ोतरी हो ।
4 जीएम सरसों की अनुमति वापस लिया जाए ।
5किसानों के द्वारा अवशेषों को जलाने पर तत्काल कोई कार्रवाई नहीं हो । ऐसी मांगों को लेकर दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली आयोजित की गई है । बैठक में भारतीय किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह , नवादा जिला अध्यक्ष रामनंदन सिंह, सिरदला प्रखंड अध्यक्ष राज कुमार सिंह, रजौली प्रखंड मंत्री अरविंद कुमार सिंह, जिला कोषाध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह , आर्थिक शोध संस्थान के बिहार प्रदेश प्रमुख मनोज सिंह, आनंद सिंह, ललित किशोर शर्मा, रामाश्रय सिंह, अवध किशोर सिंह, विश्वेश्वर प्रसाद सिंह, पलानी पासवान एवं राम अवतार पासवान मौजूद थे ।


Discover more from Jan Bharat TV

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By admin

Leave a Reply

SiteLock