संजय वर्मा,नवादा: नवादा नगर थाना क्षेत्र के हड्डी गोदाम के पास खड़ी ट्रेलर के खलासी को कुचलते हुए हाईवा ने टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही खलासी की मौत हो गई। बताया जाता है कि ट्रेलर के खलासी टायर चेक कर रहा था, उसी दरमियान पीछे से हाईवा ने टक्कर मार दी। ड्राइवर कूदकर भागने में सफल रहा।

जानकारी के अनुसार नवादा नगर थाना क्षेत्र के इस्लामनगर एनएच 24 पर बुधवार की सुबह 6 बजे के लगभग एक खड़ी ट्रेलर में हाईवा द्वारा जबरदस्त टक्कर मारी गई। जिसमें ट्रेलर के खलासी की मौत हो गई। खलासी की पहचान हरियाणा के राहुल कुमार के रूप में हुई है। इस संबंध में ट्रेलर के चालक जियाउल खान ने बताया कि वह पटना से बरही जा रहा था, इसी दौरान चाय पानी के लिए सड़क किनारे ट्रेलर को खड़ी किया और खलासी चक्का चेक करने लगा। इसी दौरान पीछे से आती हुई कोडरमा की एक हाईवा ने जबरदस्त टक्कर मारी, जिसमें खलासी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद हाईवा का चालक और खलासी घटनास्थल से फरार हो गया।
आनन-फानन में आसपास के लोगों ने 112 की पुलिस और नगर थाना की पुलिस को सूचना दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई। फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया। गौरतलब है कि फोरलेन बनने के बाद से इस जगह पर सड़क हादसों में वृद्धि हो गई है। फोरलेन पर तेज गति से दौड़ती वाहने और फोरलेन सड़क किनारे बाहर खड़ी करने के कारण ही ऐसी दुर्घटनाएं आए दिन हो रही है, जिस पर अंकुश लगाने की जरूरत है।


Discover more from Jan Bharat TV

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By admin

Leave a Reply

SiteLock