जन भारत TV,रजरप्पा(रामगढ़),सुजीत सिन्हा,
रवांडा गणराज्य में भारत के उच्चायुक्त ऑस्कर केरकेट्टा एवं माली गणराज्य में भारत के राजदूत अंजनी कुमार ने मंगलवार को रामगढ़ जिले का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सबसे पूर्व चितरपुर प्रखंड अंतर्गत सुकरीगढ़ा में सिल्वर ज्वेलरी क्लस्टर के स्वर्ण शिल्पी कारीगरों से मुलाकात की। मौके पर उपायुक्त माधवी मिश्रा ने अंजनी कुमार एवं ऑस्कर केरकेट्टा को सिल्वर ज्वेलरी क्लस्टर में कारीगरों द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं स्फूर्ति परियोजना (स्कीम ऑफ़ फंड फॉर अपग्रेडेशन एंड रीजेनरेशन ऑफ ट्रेडिशनल इंडस्ट्री) के तहत हो रहे कार्यों की जानकारी दी। इस दौरान अंजनी कुमार एवं ऑस्कर केरकेट्टा ने स्वर्ण शिल्पी कारीगरों के वर्कशॉप में कारीगरों से आभूषण निर्माण के तहत किए जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए कार्यों की सराहना की। वहीं उन्होंने कारीगरों को आभूषण निर्माण के क्षेत्र में और भी अच्छा कार्य करने एवं कार्यों में सफलता प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं दी। निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा, मुख्यमंत्री लघु कुटीर उद्योग विकास बोर्ड के सीईओ अजय सिंह, जिला उद्योग केंद्र रांची के महाप्रबंधक एसआर पासवान, जिला उद्योग केंद्र रामगढ़ के महाप्रबंधक राजीव रंजन, सिंगल विंडो के जीएम संजय शाह, प्रखंड विकास पदाधिकारी उदय कुमार, अंचल अधिकारी चितरपुर तृप्ति विजय कुजूर, मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्योग विकास बोर्ड के जिला उद्यमी समन्वयक, प्रखंड उद्यमी समन्वय सहित अन्य उपस्थित थे।


Discover more from Jan Bharat TV

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By admin

Leave a Reply

SiteLock