वाराणसी। अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमेटी के द्वारा 7 मई को डाली गयी याचिका पर आज लगातार तीसरे दिन सिविल जज सीनियर डिवीजन सुनवाई करेंगे। मंगलवार को दोपहर 2 बजे के बाद शुरु हुई सुनवाई में वादी पक्ष ने कोर्ट कमिश्नर के निष्पक्ष होने की बात कही साथ ही जज से स्वयं चलकर मौके का सर्वे करने को कहा था। 

कल की सुनवाई समाप्त होने के बाद इस सम्बन्ध में वादी पक्ष के अधिवक्ता सुभाष नंदन चतुर्वेदी ने बताया था कि प्रतिवादी संख्या -4 अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमेटी ने आपत्ति लगायी थी कि कोर्ट कमिश्नर ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे का काम निष्पक्ष न होकर एकपक्षीय तरीके से कर रहे हैं। उन्हें हटा दिया जाए। इसपर आज सुनवाई हुई है। सिविल जज सीनियर डिवीजन रवि कुमार दिवाकर की अदालत ने सभी पक्षों को सुनने के बाद कल की तारीख मुकर्रर की है। 

आज होने वाली सुनवाई को देखते हुए सिविल जज सीनियर डिवीजन ने मीडिया कर्मियों को कोर्ट कक्ष से दूर रखने की हिदायत दी है। वहीं इस सुनवाई में आज बहस के बाद फैसला आने की उम्मीद को देखते हुए आज भी सख्त सुरक्षा की व्यवस्था वाराणसी पुलिस की तरफ से की गयी है। 

साध्वियों ने वाराणसी कोर्ट में दिया प्रार्थना पत्र, और मांग की कि एक साथ हो ज्ञानवापी मस्जिद से जुड़े सभी मामलों की सुनवाई 
साध्वी पूर्णाम्बा और साध्वी शारदाम्बा ने सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में प्रार्थना पत्र दायर कर ज्ञानवापी मस्जिद से जुड़े सभी वादों की सुनवाई एक साथ कराये जाने की मांग की है। फिलहाल उनकी इस याचिका पर जज ने उनके मुकदमें में पूर्व निर्धारित तिथि 6 जुलाई 2022 पर ही सुनवाई की बात करते हुए प्रार्थना पत्र पर पुट ऑन फिक्स्ड डेट का आदेश दिया है।
इस सम्बन्ध में दोनों साध्वी के अधिवक्ता (Advocate) रमेश उपाध्याय ने बताया कि साध्वी पूर्णाम्बा और साध्वी शारदाम्बा ने अपने वाद संख्या 761/2021 में आज सिविल कोर्ट सीनियर डिवीजन में एक प्रार्थना पत्र दिया कि ज्ञानवापी मस्जिद प्रकरण के सभी मामलों की सुनवाई एक साथ हो ताकि न्याय लेने में सहूलियत हो और उसमे विलम्ब न हो क्योंकि अलग-अलग मुकदमे अलग-अलग तरीके से देखे जायेंगे तो दिक्कत होगी। इसमें उन्होंने दर्शाया कि जैसे आज एक वाद में कमीशन की कार्रवाई पर मामला चल रहा है। कल किसी और वाद में भी कमीशन की कार्रवाई की मांग की जा सकती है। ऐसे में हमारे और अन्य सभी मुकदमों को एक साथ सुना जाए। एडवोकेट रमेश उपाध्याय अधिवक्ता रमेश उपाध्याय ने बताया कि ऐसा ही एक वाद रंजना अग्निहोत्री के द्वारा भी डाला गया है, जो 350/2021 है। इसी प्रकार से अन्य मुकदमें और भी दाखिल हैं, जो ज्ञानवापी मस्जिद से सम्बंधित हैं। सभी ने कहा है कि ये विशेश्वर का पार्ट है और पूर्व में यहां नंदी भगवान थे और यहां पूजा पाठ होता था और हमें उसकी अनुमति दी जाए। ऐसे में दोनों साध्वियों ने कोर्ट में प्रार्थना देकर सभी मुकदमों को एक साथ चलाने की मांग की है ताकि जो भी फैसला हो वो सभी के लिए एक साथ हो और इससे समय की भी बचत होगी।

अधिवक्ता ने बताया कि इस प्रार्थना पत्र पर सिविल जज सीनियर डिवीजन रवि कुमार दिवाकर ने पूर्व में तय तारीख 6 जुलाई 2022 पर ही हमारे वाद की सुनवाई की बात करते हुए प्रार्थना पत्र पर पुट ऑन डेट लिख दिया है, जबकि मेरी मांग थी की जो भी कमीशन की कार्रवाई है उसमे सभी वादियों को सुनकर एक साथ उन्हें ले जाकर कमीशन की कार्रवाई कराई जाए ताकि आने वाले समय में कोई और इसकी मांग न करे और कोई संशय न रह जाये।


Discover more from Jan Bharat TV

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By admin

Leave a Reply

SiteLock