सरदारपुर में आज भगवान बिरसा मुंडा जयंती पर सरदारपुर जयस ने राजोद मंडी प्रांगण में बड़ी धूमधाम से मनाई गई
जिसमें भगवान बिरसा मुंडा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने अपनी बात रखी,भगवान बिरसा मुंडा जी ने जल, जंगल, और जमीन की प्रकृति की रक्षा की महापुरुष किसी एक जाति के नहीं होते वह पूरे देश के गौरव होते हैं।इस दौरान भारतसिंह सोलंकी अखिलेश डामोर सुनील डामोर जितेंद्र मेडा .अमरसिंह मेडा अर्जुन खराड़ी. राकेश मोरी श्री राम डामर .नानालाल ओसारी बबलू ओसारी. जितेंद्र सिंगार पपू वसुनिया .ओम वानिया दिलीप मुनिया .राकेश मुनिया आदि लोग शामिल थे जिसमे ग्राम सिंदूरिया, निपावली .किलोली .कचनारिया संदला .चोकिरूंडा .बिड़पाड़ा गोंदीखेडा देविखेडा सहित आदि गांव के लोग शामिल थे कार्यक्रम का आभार दिनेश गिरवाल ने माना
“धार राहुल सिंह चौहान”
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.