गढ़ रोड स्थित नोबल पब्लिक स्कूल में महानवमी व दशहरा पर्व के अवसर पर गरबा रास का आयोजन किया गया।जिसमे जूनियर से सीनियर विंग तक के छात्र छात्राओं ने नारी शक्ति थीम पर डांडिया नृत्य किया। सभी कक्षाओं में दशहरा थीम पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ। प्रधानाचार्य डॉ मनोज त्यागी ने अष्टमी, महानवमी और दशहरे के प्रयोजन से सभी को अवगत कराया। व वर्तमान समय में रामायण की प्रासंगिकता विषय पर प्रकाश डाला। साथ ही भगवान श्री राम के चरित्र का अनुसरण कराने का प्रण लिया। स्कूल एम डी श्री अमित कुमार ने सभी को इन पर्वों की शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम का संचालन रेनू चौहान और सविता शर्मा द्वारा किया गया ।आयोजन में सभी कॉर्डिनेटर और शिक्षक और शिक्षिकाओं का योगदान रहा।


Discover more from Jan Bharat TV

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

SiteLock