गदर 2 का जलवा गुरुग्राम में भी जमकर बोल रहा है,कल स्वतन्त्रता दिवस के अवसर में सारे थिएटर हॉउसफुल दिखे।वहीं सेक्टर 95 के सिनेपोर्ट सिनेमा में भी दर्शकों की जबरदस्त भीड़ दिखी,सारे शोज हॉउसफुल रहें।जब हमने वहां के मैनेजर दीपक जी से बात की तो उनका कहना था कि इतनी ज्यादा पब्लिक पहले किसी फिल्म में उनके थिएटर में नही आई थी।उसके बाद हमने फिल्म देख के आये लोगो ने उनकी रिव्यू लिया।आप पूरा रिव्यु यहां देख सकते हैं।
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.