Free Hope for Hopeless(निराशा में आशा)
डॉ. एस.पी. सिंह सेंगर और उनकी the right homoeopathy टीम के डाक्टरों ने क्लासिकल होम्योपैथी के सिद्धांतों के आधार पे जन्म से शारीरिक या मानसिक तौर पे अल्पविकसित बच्चे जैसे स्वलिन-Autism,सेरेब्रल पाल्सी(CP),मेंटल रिटार्डेड(MR),Down Syndrome, Muscular Dystrophy,गूंगे एवं बहरे(Deaf n Dumb) और किसी भी प्रकार की जन्मजात अपंगता का निशुल्क होम्योपैथी उपचार करती है।


डॉ. एस.पी. सिंह सेंगर और उनकी the right homoeopathy टीम के डाक्टरों ने ये अभियान शुरू किया है, उत्तर प्रदेश के कई स्थानो पे पूरी तरह से मुफ्त होम्योपैथिक कैंप कराते हैं। ये कैम्प ऐसे बच्चों के लिए होता है जो किसी भी तरह की जन्मजात मानसिक या शारीरिक बीमारियों से ग्रसित हैं, जिनका उपचार किसी और चिकित्सा पद्धति में सम्भव नहीं है।और ऐसे बच्चों का ये उपचार पूरी तरह से निशुल्क होता है

अभी फ़िलहाल ये निशुल्क कैम्प उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर ज़िले में चल रहा है जोकि 30 जनवरी 2022 और 1 मई 2022 में सम्पन्न हुआ है , और अगला कैम्प 30 या 31 जुलाई 2022 को सम्भावित है

कैम्प हर ३ महीने पे होता है, जिसमें सभी को ३ महीने की पूर्णतया निशुल्क दवाए दी जाती हैं ।डॉक्टर एस॰पी॰ सिंह सेंगर ने बताया है कि जल्दी ही ये निशुल्क कैम्प THE RIGHT HOMOEOPATHY टीम द्वारा देश के और स्थानो में भी किया जाएगा ,जिसमें लखनऊ और दिल्ली शामिल है।डॉक्टर सिंह के अनुसार 1 साल से लेके 12 साल तक के बच्चों में सुधार का बहुत ज़्यादा उम्मीद बताया गया है .

अगर आपके आस पास भी ऐसा कोई बच्चा हो तो उसे The Right Homoeopathy Team के कैम्प पे भेजे वहाँ उसका निशुल्क इलाज संभव है।
कैम्प के स्थान , तिथि और समय से जुड़ी जानकारी 9451382521 पे कॉल कर के प्राप्त की जा सकती है ।

कैम्प पे पेशेंट का इलाज करती The Right Homoeopathy की टीम
The Right Homoeopathy टीम करती है शारीरिक एवं मानसिक तौर पे अविकसित बच्चों का निशुल्क इलाज

Discover more from Jan Bharat TV

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By admin

Leave a Reply

SiteLock