राष्ट्रीय विज्ञान एवम प्रौद्योगिकी संचार परिषद, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार नई दिल्ली की राष्ट्रीय गतिविधि राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के अहमदाबाद में हो रहे राष्ट्रीय आयोजन में मेरठ की दोनो बहने डा निशा राणा और डा आशा राणा को राष्ट्रीय चयन समिति में शामिल किया गया है । राज्य समन्वयक दीपक शर्मा और नोडल एजेंसी अधिकारी डा विष्णु प्रसाद सिंह ने दोनो को बधाई दी।
दोनो पहले मवाना ब्लॉक से बाल विज्ञान कांग्रेस में अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत कर चुकी हैं वर्तमान में निशा केंद्रीय शोध इनक्यूबेशन सेंटर स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं जबकि बड़ी बहन डा आशा राणा राजस्थान के सिरोही जिले के पिंडवाड़ा की माधव विश्वविद्यालय के बेसिक व एप्लाइड साइंस में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं
दीपक शर्मा ने बताया कि इससे पूर्व आर जी कॉलेज मेरठ की रसायन विभाग की हेड रही डा सरोज शर्मा और जन्तु विज्ञान विभाग की डा सीमा जैन भी राष्ट्रीय चयन समिति की सदस्य 2009 , 10और 11 में रह चुकी हैं
शर्मा ने बताया की उत्तर प्रदेश पश्चिम से कुल 31लोगो का दल राष्ट्रीय आयोजन में शामिल होने जा रहा हैं इसमें मेरठ से कुल 7 लोग इसमें शामिल हो रहे हैं एन ए एस इंटर कॉलेज से दीपक शर्मा, संत जोजेफ गर्ल्स इंटर कॉलेज से श्रीमती संजना गेराल्ड व दो बाल वैज्ञानिक खुशी और छवि तथा एस एम पी कॉलेज माधोपुरम से मानवी भी इसमें प्रतिभाग कर रहे हैं
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.