लाबरिया – आज दिनांक 27/08/2022 शनिवार को उप स्वास्थ्य केंद्र लाबरिया पर 37 वा नेत्रदान पखवाड़ा मनाया गया जिसमें नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन डॉ.सौरभ बोरासी नेत्र रोग विशेषज्ञ धार एवं सीबीएमओ डॉ शीला मुजाल्दा सरदारपुर एवं मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर ओपी परमार के मार्गदर्शन में किया गया जिसमें 11 रोगियों का नेत्र परीक्षण एस के पाराशर नेत्र चिकित्सा सहायक सरदारपुर द्वारा किया गया जिसमें 2 मोतियाबिंद पाए गए जिन्हें ऑपरेशन हेतु प्रेरित किया गया बुजुर्ग एवं 40 साल से ऊपर वालों को पास का चश्मा 4 मरीज को फ्री दिया गया, साथ ही हायर सेकेंडरी स्कूल मे शिविर लगाकर 170 बच्चो का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण, एस के पाराशर नेत्र चिकित्सा सहायक एवं ज्योत्सना पुरोहित सीएचओ तूफान सिंह लबेनल एमपीएचडब्ल्यू सरोज शर्मा एनएम के द्वारा के द्वारा किया गया किया गया, जिसमें 7 बच्चों का दृष्टि दोष पाया गया जिन्हें अगले माह शासन द्वारा चश्मे निशुल्क प्रदान किए जाएंगे,पश्चात सभी आशा कार्यकर्ता , ग्रामीण एवं हाई सेकेंडरी स्कूल के बच्चों के साथ एक नेत्रदान जागरुकता रैली निकाली गई
इस दौरान सरपंच मैना रमेश औसारी , उपसरपंच नारायण भट्ट ,जनपद प्रतिनिधि नारायण मारू, प्रधान अध्यापक रामचंद्र राठौर शिक्षक कैलाश दायमा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया रैली में नवगठित पंचायत एवं ग्रामीण का उत्साह देखा गया जिसमें हायर सेकेंडरी स्कूल स्टाफ एवं आशाओ का सराहनीय योगदान रहा रैली से प्रभावित होकर 5 ग्रामीणों ने आगे आकर अपने नेत्रदान करने की घोषणा की जिन के फार्म भरवाए गए। रेली मे डा. सुखदेव मारू , अंत्योदय समिति अध्यक्ष राजू खींची, जिला सत्संग प्रमुख कांतिलाल मारू, भेरू लाल मारू एवम अन्य लाबरिया के नागरिक उपस्थित थे
सरदारपुर राहुल सिंह चौहान
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.