सरदारपुर से राहुल सिंह चौहान
सरदारपुर, आदीवासी बाहुल्य क्षेत्र ग्राम मवडी (गुमानपुरा) महाशिवरात्रि पर शिव मंदिर पर आयोजित प्रथम मेले एवं भगोरिया का विधायक प्रताप ग्रेवाल ने फीता काटकर शुभारंभ किया एव भगवान भोलेनाथ का पूजन अर्चन कर प्रदेश एवम क्षेत्र में सुख शांति एवम सम्रद्धि की कामना की
इस दौरान मवडी में भगोरिया का भी शुभारंभ किया जिसमे 16 मांदल दल शामिल हुए और विधायक ग्रेवाल ने भी मांदल पर थाप दी और जमकर मांदल पर झूमे, साथ ही मांदल दलों का पुष्पमालाओं से स्वागत कर नगद राशि देकर सम्मान किया
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि पप्पू गामड़, सरपंच पूनमचंद वास्केल, पूर्व सरपंच भारत सिंगार, मण्डलम कांग्रेस अध्यक्ष रितेश चौधरी, युवक काँग्रेस जिला महासचिव राकेश मोलवा, पार्षद प्रथम गर्ग, मदन चोयल, नारायण पंवार, जीवन धाकड़, लखन परमार, मंगलसिंह चौहान, वेरसिंह भगत, कमलेश मावी, ऊँकार कटारा, अजय मेडा, मोहरसिंह, नारायण मेडा, लिमसिंह, रतन, धनसिंह, तेरसिंह आदि उपस्थित रहे
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.