बरमंडल – कांडला गोरखपुर गैस पाइप लाइन परियोजना अंतर्गत पाइप लाइन डालने का कार्य आइएचबी प्रायवेट लिमिटेड इंदौर द्वारा बरमंडल क्षेत्र मे किया गया उक्त पाइप लाइन कार्य में लापरवाही के खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है क्षेत्र के किसान रामचंद्र गोयल के खेत सर्वे क्रमांक (8/6) 98 पर गैस पाइप लाइन डालने हेतु खुदाई कर पाइप लाइन डाली गई किंतु उक्त पाइप लाइन डालें जाने के बाद जमीन समतल नही की गई व पत्थर के ढेर नही हटाए गए मिट्टी डालकर जमीं समतल नही किए जाने के चलते किसान फसल हेतु बुआई नही कर पा रहे है वही किसानों को प्रति फसल मुआवजा देने का भी प्रावधान है किंतु मुआवजा भी एक वर्ष से नही दिया गया संबंधित कंपनी के अधिकारियों से बात करने पर उन्होंने एक दो दिन में जमीन मिट्टी डालकर समतल करने संबंधी आश्वासन दिया था किंतु लगभग 6 दिन बीतने के बाद भी जमीन समतल नही की गई। इसी प्रकार गोविंद मावर के खेत पर भी फसल बुआई करने में समस्या आ रही है किसान गोविंद द्वारा पूर्व में फसल की बुआई की गई थी किंतु है गैस पाइप लाइन कंपनी की लापरवाही के चलते फसल पूरी तरह चौपट हो गई उक्त किसान द्वारा इस संबंध में एसडीएम को भी लिखित रूप से अवगत कराया गया किंतु उन्होंने भी कोई कार्यवाही नहीं की किसानों का कहना है कि उक्त पाइप डालते समय गहराई भी कम रखी गई लगभग ढाई से तीन फीट तक ही गहरी पाइप लाइन होना कई सवालों को खड़ा करती है किसानों ने संबंधित कंपनी के अधिकारियों से चर्चा करना चाही तो अधिकारियों ने उचित जवाब देना तक उचित नहीं समझा

इनका कहना …
अभी हमारा कार्य बरमंडल में ही चल रहा है किसानों की समस्याओं का हल किया जाएगा शीघ्र ही हम समस्या का समाधान करेंगे
विनोद , सुपरवाइजर आईएचबी प्रायवेट लिमिटेड इंदौर
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.