जन भारत TV, मेरठ,सचिन गुप्ता,

यह जो शख्स आप फोटो में देख रहे हैं इसका नाम वीर बहादुर है और नेपाल का रहने वाला है ऐसे चेहरे वाले तमाम नेपाली लोग कई दशक पहले एनसीआर के क्षेत्र में रोजगार की तलाश में आते थे और काम में मिलने पर रात को क्षेत्र में चौकीदारी करके लोगों की जान माल की हिफाजत किया करते थे लेकिन आज परिस्थितियां बदल गई हैं नेपाल से नौकरी की तलाश में आने वाले बहादुर ओके नेपाली गैंग के निशाने पर मेरठ के तमाम नामचीन हाईप्रोफाइल लोग आ चुके हैं ऐसे बहादुर सड़कों पर चौकीदारी करते-करते कब लोगों के घरों और ऑफिसों में घुस गए पता ही नहीं चला वीर बहादुर भी ऐसे ही आरोपियों में से एक है जिसकी तलाश में मेरठ पुलिस सरगर्मी से लगी हुई है लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल रहा है इसका दोष यह नहीं है कि यह नेपाल का रहने वाला है बल्कि इस तक यदि पुलिस पहुंची तो मैं केवल करोड़ों की चोरी का पर्दाफाश हो सकता है बल्कि मेरठ में सक्रिय में पालीगंज के तमाम राज भी खुल सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि जन भारत टीवी में विगत दिनों सावधान कहीं आपका किराएदार कोई आफताब तो नहीं शीर्षक से एक खबर प्रकाशित की थी खबर में चेताया गया था कि किस तरह से किराएदार या घरेलू नौकरों को बिना सत्यापन के रखने से किस तरह अपनी ही सुरक्षा से लोग खिलवाड़ कर रहे हैं ताजा मामला नीरज जनपद के थाना ट्रांसपोर्ट नगर के गुरु नानक नगर के नामचीन ट्रांसपोर्टर एवं बिल्डर प्रदीप गुप्ता और पिंकी से जुड़ा हुआ है प्रदीप गुप्ता की बेटी की शादी 1 फरवरी को तय है शादी की तैयारियों के सिलसिले और मंगनी की रस्म कराने के लिए रविवार को परिवार के लोग दिल्ली के ताज होटल में व्यस्त थे इसी बीच नेपाली नौकर वीर बहादुर ने घर की सुरक्षा में तैनात अन्य गार्डों को बेहोश करके घर में रखे करीब ₹1000000 की नकदी और ₹7000000 के जेवर लेकर फरार हो गया।

इस प्रकरण में भी नेपाली नौकर को उपलब्ध कराने वाली कंपनी और पीड़ित की लापरवाही या फिर आत्मविश्वास ही मुख्य कारण रहा 1 सप्ताह पहले ही आरोपित में ज्वाइन किया था और उपलब्ध कराने वाली कंपनी ने बगैर सत्यापन की ही उसे शादी वाले घर में ड्यूटी पर तैनात कर दिया उस पर भी प्रदीप गुप्ता ने सारे घर की जिम्मेदारी और गार्डों को ख्याल रखने का कह दिया बस यहीं से सैंडल लग गई और शादी वाले घर की खुशियां और अरमान लूटकर वीर बहादुर नेपाल ले गया।

इससे पूर्व भी एनसीआर के कई क्षेत्रों में नेपाली नौकरों के द्वारा ऐसे घरों को निशाना बनाया जा चुका है जहां घर में सिर्फ बुजुर्ग रहते हो या दंपत्ति नौकरी पेशा करते हो।इस मामले में लापरवाही सिर्फ नौकर को रखने वाले परिवार की ही नहीं बल्कि पुलिस भी बराबर की दोषी है आखिर क्यों क्षेत्र में नौकरों के सत्यापन के लिए अभियान नहीं चलाया जाता।


Discover more from Jan Bharat TV

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By admin

Leave a Reply

SiteLock