यह एक अच्छी सोच एवम पहल है।
जहां एक ओर द्वारका एक्सप्रेसवे और एस.पी.आर पर तो काम चल ही रहा है जिसकी वजह से दिल्ली-जयपुर राज्यमार्ग पर वाहन चालकों को काफी राहत मिलेगी परंतु एलिवेटेड रोड बनने के बाद दिल्ली-मानेसर के बीच ट्रैफिक के दबाव से परेशान लोगों को नया जीवन दान मिलेगा।
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एनएचएआई के अधिकारियों को डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
आपको बता दें कि दिल्ली-गुड़गांव सड़क मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव कम करने के लिए धौलाकुआं से मानेसर तक एलिवेटेड रोड बनाई जाएगी। यह रोड मौजूदा सड़क के ऊपर बनेगी। इसपर केवल हल्के वाहनों को चलने की परमिशन होगी। इसे बनाने के लिए केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने NHAI (नैशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) के अधिकारियों को डिटेल प्रॉजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार करने के निर्देश दिए हैं। बुधवार को यह जानकारी केंद्रीय मंत्री एवं स्थानीय सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि मंगलवार को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री के साथ हुई बैठक में दिल्ली से गुड़गांव तक रोज लगने वाले जाम पर चर्चा की गई। बताया गया कि दिल्ली से गुड़गांव तक पहुंचने में लोगों को घंटों मशक्कत करनी पड़ती है। सरहौल बॉर्डर सहित अन्य जगहों पर रोजाना लोगों को जाम के झाम में फंसना पड़ता है।
द्वारका एक्सप्रेसवे शुरू होने से राहत मिलेगी
द्वारका एक्सप्रेसवे के शुरू होने के बाद काफी राहत मिलने की उम्मीद है। केंद्रीय मंत्री गडकरी का कहना है कि द्वारका एक्सप्रेस-वे योजना के तहत महिपालपुर के पास जंक्शन का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। द्वारका एक्सप्रेसवे के खुलने के बाद गुड़गांव की ओर जाने वाले ट्रैफिक को महिपालपुर जंक्शन से डायवर्ट किया जाएगा. द्वारका एक्सप्रेस-वे के शुरू होने के बाद भी मानेसर तक ट्रैफिक का दबाव बना रहेगा, इसलिए मानेसर तक एलिवेटेड रोड पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने काम शुरू कर दिया है
यह एलिवेटेड रोड करीब 40 किलोमीटर लंबी होगी।
अभी दिल्ली से गुड़गांव जाने में रोज लोग घंटों जाम में फंसते हैं। कम से कम 70 फीसदी वाहन पीक ऑवर्स सुबह 8 से 11 बजे निकलते हैं। लगभग 5 लाख वाहन सरहौल बॉर्डर से रोज निकलते हैं। और लगभग 30 फीसदी शाम को 6 बजे से रात 10 बजे के बीच निकलते हैं।
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.