सरदारपुर से राहुल सिंह चौहान
सरदारपुर , बीती रात्रि रफ्तार का कहर देखने को मिला है तेज रफ्तार आयशर वाहन ने फोरलेन पर गेहूं समेट रहे 4 किसानों को टक्कर मार दी जिससे चारो की मौके पर ही मौत हो गई रात्रि में ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा मृतकों के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर लाया गया है
जहां डॉक्टरों द्वारा शव का पीएम कर शव परिजनों के सुपुर्द किए जाएंगे
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक मुन्नालाल निवासी रालामंडल हाल मुकाम नोगांव धार ट्रैक्टर-ट्राली के माध्यम से अपने गेंहू भरकर राजगढ़ मंडी बेचने हेतु ले जा रहे थें
इसी दौरान सरदारपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भेरुचोकी चौकी-उंडेली फाटा के सामने रोड़ पर गेहूं गिर गए
जिन्हें इकठ्ठा करने के लिए मृतक ने अपने पुत्र को कुछ मजदूरों को लेकर आने को कहा था मृतक अपने पुत्र व अन्य के साथ गेंहू समेट रहा था
इसी दौरान आयशर वाहन क्रमांक जीजे 34 टी 1488 का चालक तेज गति से आयशर लाया व टक्कर मार दी जिससे मौके पर गेहु एकत्र कर रहे 1. मुन्नालाल पिता चंम्पालाल जाति लौधा उम्र- 47 वर्ष नि. रालामंण्डल थाना अमझेरा हाल मुकाम नौगावा धार, 2. लवकुश पिता चम्लाल जाति लौधा उम्र 28 वर्ष नि. नाननखेडा थाना तिरला 3. नवदीप पिता मुन्नालाल जाति- लौधा उम्र 29 वर्ष करीबन नि. रालामंण्डल थाना अमझेरा हाल मुकाम नौगावा धार, 4. अर्जुन पिता हरेसिह राजपूत उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम पचलाना थाना नोगांव की टक्कर लगने से शरीर में जगह बे जगह चोटे आने से मृत्यु हो गई है
पीएम के बाद सौपे जाएंगे शव
यह घटना रात्रि करीब 12.15 बजे की बताई जा रही है घटना की जानकारी लगते ही सरदारपुर पुलिस मौके पर पहुंची तथा मृतकों को डायल 100 एवं एंबुलेस की मदद से समुदाहिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर लाया गया है जहां पर आज मंगलवार को चारों मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द किस जाएंगे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर एमएल जैन ने बताया कि हादसे में चार लोगों की मौत हुई

आरोपी चालक पुलिस हिरासत में
सरदारपुर एसडीओपी रामसिंह मेड़ा ने बताया कि घटना के तत्काल बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। आरोपी आयशर क्रमांक GJ 34 T 1488 एवं चालक को पुलिस ने राऊण्डअप कर लिया है मामले की विस्तृत जांच जारी है हादसे में 4 लोगो की मौत हुई है

Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.