नवादा : जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में सदर प्रखंड के आंती उच्च विद्यालय क्रिकेट मैदान में जिला क्रिकेट लीग बी डिवीजन का दूसरा मैच हिसुआ क्रिकेट क्लब एवं रजौली क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। हिसुआ क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 27.2 ओवर में 190 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिसमें शिवम के 33 अभिनीत के 32 धनंजय के 31 राजीव और संतोष के 21- 21 रन महत्वपूर्ण थे ।रजौली क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में हंसराज ने चार और उज्जवल सौरभ ने दो-दो विकेट झटके जवाब में 191 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रजौली क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 21 ओवर में 118 रन पर ऑल आउट हो गई। जिसमें मनीष के 29 चंदन के 12 और संजीत के 11 रन महत्वपूर्ण थे। हिसुआ क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में संतोष यादव और पृथ्वी ने 4 विकेट झटके इस तरह हिसुआ क्रिकेट क्लब ने अपने पहले मैच में 72 रनों की शानदार जीत दर्ज की। हिसुआ क्रिकेट क्लब के संतोष यादव को उसके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया। इस मैच के अंपायर अजय कुमार और प्रमोद यादव थे। जबकि स्कोरर सौरभ सुमन थे पूरे मैच की ऑनलाइन स्कोरिंग क्रिक हीरोज पर की जा रही है। ज़िला क्रिकेट लीग बी डिवीज़न के सफल संचालन में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार मुरारी, उपाध्यक्ष यशवंत सिन्हा, सचिव मनीष आनंद, सयुंक्त सचिव सुरेश यादव, कोषाध्यक्ष अभिषेक पांडे सदस्य प्रतिनिधि अरुण यादव राजेश कुमार, वेन्यू इंचार्ज आलोक कुमार मिश्रा , टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन मनीष गोविंद प्रहलाद कुमार ,अमित वर्मा, आनंद मिश्रा, अविनाश कुमार ,श्यामदेव मोदी, दिनेश कुमार आदि सक्रिय रहे।
“संजय वर्मा”
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.