जन भारत TV, सवाई माधोपुर, अभिमन्यु सिंह,
सवाई माधोपुर के कोतवाली थाना पुलिस ने 6 बदमाशों अवैध हथियार और कारतूसो के साथ गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपी से 1कार 2 पिस्टल 1 देसी कट्टा 7 कारतूस जप्त किए हैं पुलिस ने आरोपियों से 7 मोबाइल भी जप्त किए हैं सीओ सिटी राजवीर सिंह चंपावत ने बताया कि भरतपुर रेंज आईजी और एसपी सवाई माधोपुर के निर्देश पर कोतवाली थानाधिकारी चंद्रभान सिंह के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में नाकाबंदी चलाई जा रही थी इसी दौरान पुलिस ने फिरोज पुत्र मुमताज निवासी दोब ड़ा कला, मगरूफ पुत्र अख्तयार खान निवासी रेलवे कॉलोनी नमो नारायण उर्फ हस्ती पुत्र सीताराम निवासी सूरवाल, जावेद पुत्र सरफुद्दीन निवासी छूगानी होटल के पास बजरिया, शंकर मीणा जडावता और फिरोज खान को गिरफ्तार किया है पुलिस के अनुसार यह सभी आरोपी हार्डकोर अपराधी है जिनके के खिलाफ जिले के कई थानों में विभिन्न मामला दर्ज हैं नाकाबंदी के दौरान पर कार को वापस घुमाने पर हुआ शक कोतवाली पुलिस थाने के सामने नाकाबंदी की जा रही थी इसी दौरान एक कार नाकाबंदी को देखकर वापस जाने लगी जिसके चलते हुए पुलिस को शक हुआ पुलिस ने कार रुकवाई तो उसमें हथियार दिखाई दिए आरोपी कार भगाने लगे तो ट्रैफिक पुलिस और कोतवाली पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.