सरदारपुर – शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ाई के दौरान स्कूल भवन की छत से प्लास्टर का एक टुकड़ा 9 वी क्लास में पढ़ने वाले बादल पिता राधेश्याम निवासी गोंदीखेडा़ के सिर के उपर गिरा तथा छात्र के सिर से खून बहने लगा। जानकारी लगते ही स्कूल के टीचर हरकत में आये ओर छात्र को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरदारपुर पर उपचार के लिए लेकर पहुंचे। जहां पर छाञ बादल को उपचार दिया गया जिसमें बादल के सिर में 4 टांके आये हैं। जिसके बाद स्क्‍ूल स्टॉफ ही बच्चें को उसके गांव छोडकर आया है
जानकारी के अनुसार स्कूल भवन कई साल पुराना है। तथा बारीश में पानी टपकता है। जिससे भवन की स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही हैं, इस प्रकार की घटनाएं पहले भी हो चुकी है वहीं कई मर्तबा स्कूल प्रशासन के द्वारा उच्च अधिकारियों को पत्र के माध्यम से स्कूल भवन की वास्तु स्थिति से अवगत कराया गया है। भवन स्थिति खराब होने के कारण भी स्कूल के 3 कमरों को बंद कर दिया गया है शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या अधिक होने से स्कूल प्रशासन के सामने बच्चे को पढ़ाई के लिए बिठाने में भी परेशानी का सामना करना पड रहा है। इस स्कूल भवन के परिसर में ही सीएम राईज के तहत एक नया भवन भी बनना हैं, किंतु तब तक छाञों को परेशानी आ रही है। खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद माथुर के अनुसार पढाई के दौरान छाञ के सिर पर छत का पलास्टर दोपहर के समय गिर गया था, जिसे पहले उपचार दिलवाया गया साथ ही वरिष्ठ कार्यालय पर इस बात की सूचना दी गई हैं, जिस कमरे का प्लास्टर गिरा है उसे बंद कर दिया गया हैं, ताकि कोई ओर हादसा नहीं हो

सरदारपुर राहुल सिंह चौहान


Discover more from Jan Bharat TV

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By admin

Leave a Reply

SiteLock