गोपालगंज में दिनांक-23.11.2023 को आयोजित ’’नशामुक्त मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन समय 7ः00 बजे पूर्वाह्न मिंज स्टेडियम, गोपालगंज से विभिन्न आयु वर्ग अंडर-16 वर्ग बालक/बालिका 5 कि0मी0 एवं 16 वर्ष के अपर आयु वर्ग बालक/बालिका वर्ग हेतु मैराथन दौड़ की शुरूवात जिला पदाधिकारी डाॅ0 नवल किशोर चौधरी (भा0प्र0से0) के द्वारा हरी झंडा दिखाकर रवाना किया गया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ0 प्रदीप कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री प्रांजल कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी-सह-जिला खेल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री राजकुमार शर्मा, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी श्री संजीव कुमार, मद्यनिषेध अधीक्षक श्री राकेश कुमार, मद्यनिषेध निरीक्षक, जिला सूचना एवं जन-सम्पर्क पदाधिकारी श्री मंकेश्वर कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री शशिकान्त आर्य, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान श्री पियुष कुमार, मद्यनिषेध अवर निरीक्षक सुश्री सुपेधा कुमारी, मद्यनिषेध अवर निरीक्षक श्री दिलदार अंसारी, प्रभारी सहायक अवर निरीक्षक मद्यनिषेध सुश्री रौशनी कुमारी, उत्पाद लिपिक श्री उमेश कुमार शर्मा, श्री राकेश कुमार एवं श्री वसंत कुमार गोपालगंज आदि मौजूद रहे। साथ ही अंडर -16 बालक वर्ग 5 कि0मी0 में अतुल कुमार सिंह प्रथम, बिट्टु कुमार द्वितीय एवं सूरज कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा बालिका वर्ग 5 कि0मी0 में नायरा प्रथम, वर्षा कुमारी द्वितीय, साक्षी पटेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वही 16 वर्ष के ऊपर आयु वर्ग 7 कि0मी0 बालिका वर्ग में रिपु कुमारी प्रथम, सुमन कुमारी द्वितीय एवं कृति राज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता खिलाड़ियों को जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा ’’प्रमाण पत्र’’, मेडल एवं प्रत्येक आयु वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त को 2000/-, द्वितीय स्थान प्राप्त को 1000/- एवं तृतीय स्थान प्राप्त को 500/-रूपये नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। 16 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग बालक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, गोपालगंज श्री प्रांजल कुमार एवं वरीय उप समाहर्त्ता श्री मंकेश्वर कुमार ने 7 कि0मी0 मैराथन दौड़ में भाग लिया। जिन्हें जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही जिला पदाधिकारी महोदय ने अपने सम्बोधन में नशा के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया एवं निर्वाचन सूची में अपना नाम दर्ज कराने हेतु अपील किया गया। साथ ही वरीय कोषागार पदाधिकारी, गोपालगंज श्री शशिकान्त आर्य के द्वारा नशामुक्ति पर सांस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई जो प्रेरणादायक था। मैराथन दौड़ हेतु शहर के मैराथन मार्ग पर जगह-जगह स्टाॅल बनाया गया था। मैराथन मार्ग पर शिक्षकों/ अराक्षी बलों/महिला/पुरूष, दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी तथा प्रत्येक काउन्टर पर मेडिकल किट, पानी जार, नींबू, ग्लूकोज डी, दर्द निवारक दवा आदि की व्यवस्था की गई थी तथा तकनीकी पदाधिकारी के रूप में शारीरिक शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति भी की गई थी। शारीरिक शिक्षक के रूप में श्री राजीव कुमार सिंह, श्री रमण कुमार, श्री माद्यो ठाकुर, श्री मुकेश कुमार, श्री अंजनी सिंह, श्री एसरार आलम, श्री अशोक कुमार एवं श्री राजेश्वर प्रसाद आदि शिक्षकों के देख-रेख एवं जिला प्रशासन का सहयोग रहा।

“मंजेश पाण्डेय”


Discover more from Jan Bharat TV

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By admin

Leave a Reply

SiteLock