जन भारत TV,रामगढ़,सुजीत सिन्हा,
नमामि गंगे योजना के तहत शुक्रवार को देर शाम उपायुक्त माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में माँ छिन्नमस्ता सिद्ध पीठ रजरप्पा मंदिर परिसर में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त माधवी मिश्रा ने कहा कि नमामि गंगे योजना का उद्देश्य लोगों को नदियों तथा अन्य जल स्रोतों को साफ रखने एवं जल स्रोतों को साफ रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के प्रति जागरूक करना है।
जब तक हम सभी मिलकर प्रयास नहीं करेंगे तब तक हम हमारे जल स्रोतों को स्वच्छ नहीं रख सकते हैं। नमामि गंगे योजना के तहत झारखंड में जिन 4 जिलों को चुना गया है उनमें रामगढ़ भी है और इसलिए नियमित रूप से जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा नमामि गंगे योजना के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा बनाई गई रंगोलियों का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त ने कार्यों की सराहना करते हुए सभी आँगनबाड़ी सेविकाओं को शुभकामनाएँ दी।
मौके पर उपायुक्त ने उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मियों एवं अन्य लोगों को अपने अपने क्षेत्र के नदियों तथा अन्य जल स्रोतों को साफ सुथरा रखने व अन्य लोगों को जल स्रोतों को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित करने, नदियों तथा जल स्रोतों में कूड़ा कचरा व पॉलिथीन नहीं डालने, पर्यावरण संरक्षण के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने, कपड़े के थैले का प्रयोग करने, घर के गंदे पानी के निपटान के लिए सोख्ता गड्ढा बनवाने, जल स्रोतों में बची हुई पूजा सामग्री व केमिकल से बनी हुई मूर्तियां विसर्जित नहीं करने, बची हुई पूजा सामग्री को पौधों के लिए खाद के रूप में प्रयोग करने एवं खुले में शौच के स्थान पर शौचालय का प्रयोग करने की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी चितरपुर उदय कुमार ने किया।
इस दौरान उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा, जिला स्तरीय पदाधिकारियों, अधिकारियों, प्रखंड स्तरीय अधिकारियों, कर्मियों, मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.