30 अगस्त राजस्थान सरकार,सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, सवाई माधोपुर,प्रेस समाचार – द्वितीय ।
रणथम्भौर त्रिनेत्र गणेश जी का तीन दिवसीय मेला 1 सितम्बर, 2022 तक आयोजित होगा। मुख्य मेला 31 अगस्त को होगा। मेले की तैयारियों एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला एवं जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई ने मंगलवार को रणथम्भौर दुर्ग सहित सम्पूर्ण मेला स्थल का जायजा लिया। उन्होंने मेले की व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों से समर्पित होकर मेले को सफल बनाने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने मेले के दौरान नियुक्त किए गए कार्मिकों की जानकारी ली। उन्होंने पानी भराव वाले स्थानों पर समुचित बेरिकेडिंग की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मेले के दौरान चिकित्सा व्यवस्था, वाहन पार्किंग, गोताखोरों की नियुक्ति, अग्निशमन वाहन, अस्थाई शौचालयों सहित अन्य व्यवस्थाओं को देखा तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि त्रिनेत्र गणेश मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। उन्होंने सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद एवं माकूल करने के निर्देश भी अधिकारियों को प्रदान किए।
जिला कलेक्टर ने मेले के दौरान रणथम्भौर दुर्ग में संचालित दुकानदारों को गन्दगी नहीं होने देने व डस्टबिन का उपयोग करने के लिए निर्देशित किया। वहीं भण्डारों संचालकों को नियमानुसार भण्डारों का संचालन करने व आस पास के क्षेत्र को साफ-सुथरा बनाये रखने के निर्देश दिए। उन्होंने भण्डारा संचालकों को मेले में प्रसाद व खाना पुड़ी-सब्जी, लड्डू, पकौड़ी आदि भोजन सामग्री बनाने में गुणवत्तायुक्त सामग्री का उपयोग करने के निर्देश दिए। साथ ही सिंगलयूज प्लास्टि जैसे प्लास्टिक के दोने, पत्तल, डिस्पोजल, चम्मच, पॉलिथीन सहित अन्य सिंगलयूज प्लास्टिक से निर्मित सामग्री का उपयोग नहीं करने के लिए निर्देशित किया।
जिला कलेक्टर ने चिकित्सा विभाग के खाद्य निरीक्षक एवं रसद विभाग की टीमों को मेले के दौरान बिकने वाले खाद्य पदार्थ, सडे-गले फलों पर विशेष नजर रखने, इनकी बिक्री नहीं होने देने के निर्देश दिए। साथ ही खाद्य पदार्थाे की गुणवत्ता की जांच के लिए सैंपलिंग करने के भी निर्देश दिए।
नगर परिषद् की टीम ने किया भण्डारों का निरीक्षण:- जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला के निर्देश पर नगर परिषद् एवं पॉल्यूशन बोर्ड की संयुक्त टीम ने मेले में भण्डारों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान टीम द्वारा भण्डारा संचालकों से डस्टबिन का उपयोग करने, प्लास्टिक से निर्मित सामग्री का उपयोग नहीं करने, खाद्य सामग्री गुणवत्तायुक्त बनाने तथा साफ-सफाई व्यवस्था माकूल बनाए रखने की समझाइश की।
इस दौरान मेला मजिस्ट्रेट एवं उपखण्ड अधिकारी सवाई माधोपुर कपिल शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक सवाई माधोपुर राजवीर सिंह चम्पावत सहित अन्य अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन:- 30 पीआरओ 3 एवं 4 मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लेते जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक।
फोटो कैप्शन:- 30 पीआरओ 5 भण्डारों को निरीक्षण करती टीम।
—000—


Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.