जन भारत TV, नालंदा,संजय वर्मा,
नवादा : श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा जारी पाठ्य सामग्री वितरण अभियान के तहत विधायक विभा देवी के निर्देश पर नगर परिषद क्षेत्र के बड़ी दरगाह मुहल्ले में स्थित मध्य विद्यालय बड़ी दरगाह और प्राथमिक विद्यालय इस्लाम नगर में संपूर्ण पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया । पाठ्य सामग्री पाकर बच्चे काफी खुश हुए और वितरण टीम के सदस्यों समेत पूर्व राज्य मंत्री राजबल्लभ प्रसाद और विधायक विभा देवी के इस पहलकदमी की प्रशंसा की । उपस्थित अभिभावकों ने अपने अपने बच्चों को समय पर नियमित रूप से विद्यालय भेजने का वचन दिया । मौके पर सामाजिक कार्यकर्त्ता मो अलाउद्दीन उर्फ़ मच्छड़ , मो. जहांगीर , मो. अरमान के अलावे ट्रस्ट के पदाधिकारी नंदकिशोर बाजपेयी , शम्भु विश्वकर्मा , कार्यकर्ता सुंदर यादव , ललन सिंह , छोटे सिंह , अमन यादव , लोहा सिंह आदि शामिल थे । पाठ्य सामग्री में कोर्स की सभी किताबें , कॉपी , स्कुल बैग , जोमेट्री बॉक्स टीएलएम आदि शामिल है जिसे पाकर बच्चे काफी खुश हुए ।


Discover more from Jan Bharat TV

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By admin

Leave a Reply

SiteLock