मेरठ: डीआईजी रेंज मेरठ कलानिधि नैथानी द्वारा परिक्षेत्र के अधीनस्थ जनपदो में अपराध की रोकथाम के लिए परिक्षेत्र स्तर पर ऑपरेशन पहचान चलाया गया है, जिसके अन्तर्गत रेंज के अधीनस्थ जनपदो ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए अपराधियों पर कड़ा प्रहार किया है, जिसके फलस्वरुप विगत वर्ष की तुलना मे अपराध मे कमी आई है। अभियान के दौरान विगत दो माह मे परिक्षेत्र स्तर पर ऑपरेशन पहचान के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही --

➡️परिक्षेत्र स्तर पर ऑपरेशन पहचान की शुरूआत से अब तक गुण्डा अधिनियम में 314, गैंगस्टर अधिनियम में 56, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम में 02, शस्त्र अधिनियम में 581, एनडीपीएस अधिनियम में 57 एवं आबकारी अधिनियम में 559 अभियोग पंजीकृत किये गये हैं तथा 223 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। इसके अलावा 78 अपराधियों को जिला बदर किया गया एवं 50-50 हजार के कुल 03 अभियुक्त गिरफ्तार किये गये हैं।

➡️ जनपद मेरठ मे गुण्डा अधिनियम के 113, गैंगस्टर अधिनियम के 17, शस्त्र अधिनियम के 163, एनडीपीएस अधिनियम के 16 एवं आबकारी अधिनियम के 121 अभियोंग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
➡️ जनपद बुलन्दशहर में गुण्डा अधिनियम के 95, गैंगस्टर अधिनियम के 26, रास्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के 02, शस्त्र अधिनियम के 265, एनडीपीएस अधिनियम के 32 एवं आबकारी अधिनियम के 327 अभियोंग पंजीकृत किये गये हैं ।

➡️ जनपद बागपत में गुण्डा अधिनियम के 73, गैंगस्टर अधिनियम के 06, शस्त्र अधिनियम के 73, एनडीपीएस अधिनियम के 06 एवं आबकारी अधिनियम के 53 अभियोंग पंजीकृत किये गये हैं ।
➡️ जनपद हापुड मे गुण्डा अधिनियम के 33, गैंगस्टर अधिनियम के 07, शस्त्र अधिनियम के 80, एनडीपीएस अधिनियम के 03 एवं आबकारी अधिनियम के 58 अभियोंग पंजीकृत किये गये हैं ।

➡️ परिक्षेत्र स्तर पर ऑपरेशन पहचान के तहत 223 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलकर कार्यवाही की गई है, जिसमे जनपद मेरठ में 89, बुलन्दशहर में 73, बागपत में 43 एवं हापुड़ में 18 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गयी हैं।

➡️ परिक्षेत्रीय पुलिस द्वारा ऑपरेशन पहचान के अन्तर्गत 2 माह मे किये गये सराहनीय कार्यो से महत्वपूर्ण अपराधो जैसे- हत्या, लूट/डकैती, बलात्कार, गृहभेदन आदि अपराधों में वर्ष 2023/24 के सापेक्ष वर्ष 2025 में काफी कमी आयी है। वर्ष 2024 के शुरुआती दो माह मे परिक्षेत्र के अधीनस्थ जनपदो मे हत्या के 32, लूट/डकैती के 16, बलात्कार के 24 एवं गृहभेदन के 65 अभियोग पंजीकृत किये गये वहीं वर्ष 2025 मे हत्या के 27, लूट/डकैती के 08, बलात्कार के 15 एवं गृहभेदन के 33 अभियोग पंजीकृत हुए हैं। अपराधियों पर कठोर कार्यवाही करते हुए अभियान निरन्तर जारी है।


Discover more from Jan Bharat TV

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

SiteLock