जन भारत TV, सरदारपुर,धार,राहुल सिंह चौहान,
कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने आज सरदारपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हेल्थ एंड वैलनेस उप स्वास्थ्य केंद्रों मारोल, इडरिया, बीमरोड, सेमलिया, दत्तीगांव एवं माछलिया का निरीक्षण किया गया
निरीक्षण के दौरान जवाबदारो के मुख्यालय पर उपस्थित नहीं रहने पर नाराजगी जाहिर करते हुए मुख्यालय रहने के लिए निर्देशित किया गया दौरें में सबसे पहले कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने मारोल में विद्यालय का निरीक्षण कर उपस्थित छात्रों से संवाद किया
उसके बाद उन्होंने सरदारपुर तहसील के मारोल ईडरिया, बिमरोड, सेमलया एवं माछलिया के आरोग्य केंद्र का निरीक्षण किया वहीं दौरें के दौरान अधिकांश हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर मारोल पर पदस्थ कम्युनिटी हेल्थ आफिसर अनुपस्थित मिले जिसमें में से इंडरिया एवं दत्तीगांव के सीएचओ को सेवा से पृथक करने के आदेश दिए
वहीं बीमरोड, सेमलिया एवं मारोल के सीएचओ को 7 दिन का समय दिया यदि ये लोग मुख्यालय पर नहीं रहते हैं तो इन्हें भी सेवा से पृथक के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये
हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर मारोल पर पदस्थ कम्युनिटी हेल्थ आफिसर के मुख्यालय पर न रहने पर नाराजगी जाहिर व्यक्त की गई मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को संबंधित सीएचओ प्रकाश बघेल को सेवा से पृथक करने हेतु निर्देशित किया तथा एएनएम नरसिंग शेख को मुख्यालय पर निवास पर न रहने हेतु आदेशित किया मारोल में उप स्वास्थ्य केन्द्र एवं विद्यालय के सामने पानी की निकासी न होने पर तत्काल सचिव को जल निकासी व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया
शिक्षक को दी हिदायत
मारोल विद्यालय निरीक्षण के दौरान कलेक्टर जैन द्वारा बोर्ड पर गणित के सवाल लिखकर वहां मौजूद विद्यार्थियों से उनके उत्तर पूछें साथ ही विद्यार्थियों से क़िताब का वाचन करने को कहा गया और विद्यार्थियों के शिक्षा के स्तर को लेकर उपस्थित शिक्षक के गुणवत्ता सुधार करने हेतु निर्देश दिए
इडरिया में पटवारी तलब अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश
कलेक्टर डॉ जैन के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर इडरिया के निरीक्षण के दौरान सीएचओ पायल तवर अनुपस्थित पाई गई जिस पर डॉ जैन ने सीएमएचओ को सम्बंधित सीएचओ को मुख्यालय पर निवास न करने पर सेवा से पृथक करने के निर्देश दिए तथा संबंधित एएनएम को मुख्यालय पर निवास न करने के निर्देश भी दिए इडरिया हेल्थ एंड वैलनेस के सामने ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर डॉ जैन को अतिक्रमण होना बताया गया जिस पर कलेक्टर डॉ जैन ने पटवारी को तत्काल अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए
कलेक्टर डॉ जैन ने ग्राम बीमरोड में ग्रामीणों से सीएचओ के विषय में पूछा जिस पर ग्रामीणों ने बताया कि सीएचओ रोज आती है लेकिन मुख्यालय पर निवास नहीं करती ज़वाब सुनते ही कलेक्टर डॉ जैन ने सीएमएचओ को निर्देश दिए कि भीमरोड पर पदस्थ सीएचओ दीप्ति जैन अगर मुख्यालय पर निवास नहीं करते हैं तो सेवा से पृथक किया जाए गाम भीमरोड में ग्रामीणों द्वारा जजर आंगनवाड़ी भवन के बारे में कलेक्टर डॉ जैन को अवगत कराया कलेक्टर डॉ जैन ग्राम सेमलया पहुंचे यहां उन्होंने सीएमएचओ को निर्देश दिए कि अगर हैल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर पदस्थ सीएमओ प्रियेश जैन मुख्यालय पर निवास नहीं करते हैं तो उन्हें सेवा से पृथक करने की कार्यवाही करे
जाम में फंसे कलेक्टर बाइक से किया सफर
इसके बाद कलेक्टर डॉ जैन ग्राम माछलिया के लिए निकले परन्तु माछलिया घाट पर जाम की स्थिति होने पर भी वे मोटरसाइकिल से हैल्थ एंड वैलनेस माछलिया पहुंचे और वहां के हैल्थ एंड वैलनेस सेंटर के अधुरे कार्य को आगमी पांच दिवस में पूर्ण करने हेतु संबंधित ठेकेदार को निर्देश दिए और सीएचओ धीरज डावर को मुख्यालय पर निवास करने के निर्देश दिए
दत्तीगांव सीएचओ की सेवा भी की समाप्त
कलेक्टर डॉ जैन के दत्तीगांव में बने हैल्थ एंड वैलनेस सेंटर पहुंचने पर वहां ताला लगा हुआ पाने पर संबंधित सीएचओ संगीता प्रजापत की सेवा समाप्त करने के साथ एएनएम को मुख्यालय पर निवास करने के निर्देश दिए कलेक्टर डॉ जैन ने सिविल इंजीनियर को एक अगस्त तक सभी उप स्वास्थ्य पर समस्त सिविल कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए साथ ही कहा कि सीएचओ के मुख्यालय पर निवास नहीं करने से स्वास्थ्य सेवाएं बाधित होती है तथा छोटी मोटी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का उपचार ग्राम में ही हो सकता है तथा उच्च स्वास्थ्य संस्थाओं पर मरीजों का दबाव कम होगा इसलिए सीएमएचओ समस्त एएनएम को मुख्यालय पर निवास करने हेतु सुनिश्चित करें जिससे की गर्भवती माताओं का पंजीयन एवं स्वास्थ्य जांच, अन्य स्वास्थ्य संबंधी एवं बीमारियों का प्राथमिक उपचार प्रदान किया जा सके
सरदारपुर से राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट

Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.