छतरपुर उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 के कक्षा 12वीं के छात्रों की टीसी काटने के मामले एवं नवमी के छात्र को डेढ़ माह तक शिक्षा ग्रहण करने के बाद स्कूल में दाखला न करने को लेकर सरकार BKD ग्रुप ने सड़को पर उतरकर किया प्रदर्शन, छत्रसाल चौक पर पहुंचकर नारेबाजी करते हुए प्राचार्य को हटा जाने की मांग को लेकर फूंका पुतला एवं हिटलर शाही एवम तानाशाही के आरोप लगाए एवं ऐसे प्राचार्य को निलंबित किए जाने की मांग की, तो वहीं छात्र की टीसी काटने वाले छात्र की हालत बिगड़ी थी जिसे जिला अस्पताल में किया गया था शाम को भर्ती, संगठन ने कहा कि यदि छात्र कोई घटना घटित करता है तो उसकी जवाब दे ही प्राचार्य एसके उपाध्याय की होगी, प्राचार्य द्वारा छात्र व उसके परिजनों के साथ की गई थी अभद्रता और बदसलुखी प्राचार्य के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही होनी चाहिए और FIR दर्ज होनी चाहिए।जिस मौके पर विक्की यादव, अमित तिवारी, छोटू तिवारी, सुदांशु,आकर्ष,हर्ष रिछारिया आदि के साथ सैकड़ों की तादात में सड़कों पर उतरे लोग। संगठन के लोगों ने कहा कि छात्र कि जीवन के साथ खिलवाड़ करने में प्राचार्य का बड़ा हाथ है यदि छात्र के साथ कोई घटना घटित होती है तो उसकी पूरी जवाबदेही प्राचार्य एसके उपाध्याय की होगी, कई छात्रों का जीवन बर्बाद करने में इनका हाथ है।
जितेंद्र निगम जन भारत TV ब्यूरो जिला छतरपुर मध्य प्रदेश 9893 779 137
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.