जन भारत TV, शालिनी गुप्ता,

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा, कि पांच ग्रीनफील्ड एक्सेस कंट्रोल एक्सप्रेसवे आ रहे हैं और उनमें से एक दिल्ली और मुंबई के बीच दिसंबर में लगभग तैयार हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि एक्सप्रेसवे चालू होने के बाद वित्तीय राजधानी और राष्ट्रीय राजधानी के बीच की दूरी 12 घंटे में तय की जा सकेगी। वर्तमान समय में दिल्ली से मुंबई जाने में 24 घंटे लग जाते हैं।

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे 1,382 किलोमीटर लंबा होगा। इसकी कुल कीमत 1 लाख करोड़ रुपये है।

एक्सप्रेस-वे पर कहीं भी वाहन नहीं रुकेंगे। इसके लिए एक्सप्रेस-वे के ऊपर केवल दो ही टोल प्लाजा होंगे। पहला टोल प्लाजा गांव अलीपुर से 12 किलोमीटर की दूरी पर मेवात इलाके में और दूसरा टोल प्लाजा मुंबई के नजदीक होगा। इनके अलावा सभी एंट्री और एक्जिट पर टोल प्लाजा होगा ताकि एक भी वाहन बिना टोल दिए न चल सके।

किलोमीटर के हिसाब से टोल की वसूली की जाएगी यानी जितने किलोमीटर आप वाहन चलाएंगे, उतने किलोमीटर के हिसाब से आपको टोल देना होगा। टोल की वसूली फास्टैग के माध्यम से की जाएगी।

एक्सप्रेस-वे की शुरुआत सोहना के नजदीक गांव अलीपुर से हो रही है और अंत मुंबई में हो रहा है। अलीपुर से 12 किलोमीटर की दूरी पर मेवात इलाके के गांव हिलालपुर में एक्सप्रेस-वे के ऊपर टोल वसूली की जाएगी।

कैमरों की जद में होगा पूरा एक्सप्रेस-वे

पूरा एक्सप्रेस-वे कैमरों की जद में होगा। एक किलोमीटर के अंतराल में कैमरे लगाए जाएंगे। कैमरों की रेंज इतनी होगी कि 500 मीटर तक के वाहनों पर सौ फीसद नजर रखी जा सके। यही नहीं चारों तरफ की गतिविधियों पर भी नजर रखी जा सकेगी। सभी कैमरे कंट्रोल रूम से जुड़े रहेंगे। इससे कंट्रोल रूम से बैठकर एक्सप्रेस-वे पर पूरी तरह नजर रखी जा सकेगी।

इसके चालू होने के बाद दिल्ली से मुंबई की कनेक्टिविटी तो बेहतर होगी ही। साथ ही अलवर, दौसा, जयपुर, किशनगढ़, अजमेर, कोटा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, अहमदाबाद, वडोदरा और सूरत सहित कई शहरों की कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी।

एनएचएआइ (सोहना) के परियोजना निदेशक मुदित गर्ग ने बताया कि एक बार एक्सप्रेस-वे के ऊपर आने के बाद कहीं भी वाहन न रुके, इसे ध्यान में रखकर शुरू और अंत में ही टोल प्लाजा होगा। अलीपुर से 12 किलोमीटर की दूरी पर टोल प्लाजा बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। जल्द ही निर्माण कार्य पूरा होगा।


Discover more from Jan Bharat TV

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By admin

Leave a Reply

SiteLock