धानापुर(चंदौली):——- जिले में सरकार द्वारा निर्देशित कार्यों की निगरानी हेतु अधिकारियों द्वारा समय-समय पर औचक निरीक्षण के साथ कार्यवाही भी की जा रही है। जिसके क्रम में सकलडीहा तहसील अंतर्गत आवाजापुर में डीसी मनरेगा चन्दौली रविंद्र चतुर्वेदी द्वारा शहीद कैप्टन बिजय प्रताप सिंह सरोवर आवाजापुर का निरिक्षण किया गया। जहां सरोवर के आसपास विभिन्न प्रकार की कमियां पाई गई। जिस पर खंड विकास अधिकारी धानापुरा को इन कमियों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया।
शहीद कैप्टन विजय प्रताप सिंह सरोवर आवाजापुर का निरिक्षण करते डीसी मनरेगा रविन्द्र चतुर्वेदी और किसान नेता मिथिलेश सिंह मनमन
चर्चा के दौरान डीसी मनरेगा रविंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि गुरुवार को शासन के द्वारा दिए गए निर्देशन में हो रहे कार्यों की निगरानी की गई। जिसमें विकास खंड सकलडीहा में उपस्थित जाब कार्ड में आधार सीडिंग, कार्य पूर्ति, अमृत सरोवर निर्माण, खेल मैदान निर्माण, 100 दिन जाब कार्ड धारकों को रोजगार, रिजेक्टेड ट्रांजेक्शन आदि कार्यों को 31 अक्टूबर तक पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। वहीं आवाजापुर में शहीद कैप्टन बिजय प्रताप सिंह सरोवर का निरिक्षण किया गया। जहां विभिन्न प्रकार की कमियां पाई गई जिस पर खंड विकास अधिकारी धानापुर को सरोवर पर सीढ़ियां बनवाने के साथ अन्य कार्य करने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन वाराणसी के युवा मंडल अध्यक्ष मनमन सिंह, खंड विकास अधिकारी धानापुर विजय कुमार के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट आनन्द कुमार


Discover more from Jan Bharat TV

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By admin

Leave a Reply

SiteLock