नवादा जिले के वारिसलीगंज प्रखंड के आदर्श ग्रीन ग्राम सह पंचायत मुख्यालय दोसुत स्थित किसान भवन में रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से ग्रामीणों के बीच विधिक साक्षरता एवं विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश नारायण सेवक पांडेय तथा सचिव सह एडीजे प्रवीण कुमार सिंह के निर्देश पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता सोशल एक्टिविस्ट एडवोकेट चंद्रमौलि शर्मा ने की।
सभी अतिथियों को गमला में लगे हरे पौधे, ऊनी शॉल, तौलिया तथा श्रीमद्भागवत गीता देकर स्वागत_सम्मान किया गया। तत्पश्चात पैनल अधिवक्ता डॉ. संजय कुमार मिश्रा , अंचल अधिकारी प्रेम कुमार, प्रखंड श्रम निरीक्षक सुशील कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी पवन कुमार, डॉ. नरेंद्र कुमार, पेशकार सुशील कुमार, पेशकार कुणाल कुमार, पीएलवी अनिल कुमार, कृषि समन्वयक मदन मोहन कुमार, मुखिया सुलेखा देवी तथा सरपंच फूल कुमारी दास ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
अतिथियों का स्वागत करते हुए चंद्रमौलि शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के मार्गदर्शन में देश के चयनित 112 जिले के हरेक प्रखंड में सिर्फ एक ग्राम पंचायत का चयन किया गया है। इसके तहत वारिसलीगंज प्रखंड में सिर्फ दोसुत ग्राम पंचायत का चयन किया गया जहां इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में रविकांत पूनम बीएड कॉलेज के सचिव डॉ.अजय कुमार रविकांत की महती भूमिका की उन्होंने जमकर तारीफ की।
पैनल एडवोकेट डॉ. संजय कुमार मिश्रा ने उपस्थित लोगों को नालसा एवं सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
उन्होंने गरीबी उन्मूलन , तेजाब हमला के पीड़ितों , मनरेगा , बाल श्रम , बरिष्ठ नागरिकों , बच्चों , महिलाओं , दिव्यांगजनों , अनुसूचित जाति -जनजाति की कल्याणकारी योजनाओं , राशन कार्ड , प्राकृतिक आपदा , घरेलू हिंसा , जातीय हिंसा , मानव तस्करी , स्वास्थ्य , शिक्षा , वित्त , आधारभूत संरचना , कौशल विकास , बालश्रम , बालविवाह , दहेज उन्मूलन , शराबबंदी , संवैधानिक अधिकारों एवं कर्तव्यों का पालन समेत अन्य योजनाओं के संबंध में ग्रामीणों को जागरूक किया।
अंचल अधिकारी प्रेम कुमार ने लोगों से जिला विधिक सेवा प्राधिकार से जुड़कर लाभ उठाने की अपील की।
पीएलवी जितेंद्र कुमार , राजेश कुमार , दीपक कुमार तथा अनित कुमार ने स्टॉल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं से संबंधित आवेदन लिया तथा उन्हें इसके त्वरित निष्पादन का भरोसा दिलाया।
पंचायत सचिव अशोक कुमार , कृषि सलाहकार कौशलेंद्र पाण्डेय ,उप सरपंच मुकेश कुमार , सूरज कुमार , मारुतिनंदन , शशिरंजन , मिथिलेश कुमार , डॉ. सुधीर कुमार , उज्जवलकान्त , वार्ड सदस्य संजीव कुमार , चंदन करण , उपेंद्र सिंह , शैलेन्द्र कुमार ‘तरुण’ , रामाशीष कुमार , पूर्व साक्षरता प्रखंड लेखा समन्वयक संजय कुमार आदि ने कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाई।
इस अवसर पर कड़ाके की हाड़ गलाती ठंढ के बाबजूद काफ़ी संख्या में ग्रामीणों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।
स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम ने कार्यक्रम में आये ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाईयां दी।

नवादा ब्यूरो चीफ कन्हाई चौधरी


Discover more from Jan Bharat TV

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By admin

Leave a Reply

SiteLock