नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पर्सनल टैक्स को लेकर 5 बड़े ऐलान किए। उन्होंने टैक्स छूट को 7 लाख रुपये तक बढ़ाने का ऐलान किया है। यह छूट नई औैर पुरानी दोनों टैक्स व्यवस्थाओं पर लागू होगी। उन्होंने कहा कि 9 लाख रुपये तक की कमाई पर 45 हजार रुपये का ही टैक्स लगेगा। बता दें पहले यह सीमा पांच लाख रुपये की थी। तीन करोड़ रुपये के टर्नओवर वाले माइक्रो उद्योग को कर में छूट दी जाएगी। मोबाइल और टीवी के दाम सस्ते होंगे। 5G सर्विस पर चलने वाले ऐप डेवलप करने के लिए इंजीनियरिंग संस्थानों में 100 लैब बनाई जाएंगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महिला सम्मान बचत पत्र योजना का ऐलान बजट में किया है। इस स्कीम के तहत महिलाएं दो साल दो लाख रुपये का निवेश कर सकेंगी। इस जमा पर टैक्स में छूट मिलेगी और 7.5 फीसदी का रिटर्न मिलेगा। महिलाओं के लिए यह अपनी तरह की पहली स्कीम है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा आज देश का 75 वा बजट संसद में 11 बजे पेश किया गया। बजट पेश करने से पूर्व वित्तमंत्री ने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु से मुलाकात की और बजट की औपचारिक मंजूरी ली। इसके बाद वे केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में भाग लेने के लिए संसद भवन पहुंची।
रेलवे को अब तक का सबसे बड़ा आवंटन केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बजट में रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपए के पूंजीगत परिव्यय का प्रावधान किया गया है। यह अब तक का सबसे बड़ा आवंटन है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और पूर्वोत्तर के विकास पर जोर रहेगा। नीतियों में वंचितों को वरीयता दी जाएगी।
लाइव अपडेट
01 Feb 2023 : 11:47:00 AM
पैन कार्ड को पहचान पत्र की मान्यता
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पैन कार्ड को पहचान पत्र की मान्यता भी दी जाएगी। एक लाख प्राचीन पुरालेखों का डिजिटलीकरण किया जाएगा। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और पूर्वोत्तर के विकास पर जोर रहेगा। आदिवासी छात्रों को समर्थन देने वाले 740 एकलव्य मॉडल स्कूलों के लिए 38,800 शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों को नियुक्त करेगी। रेलवे की नई योजनाओं के लिए 75000 करोड़ रुपये का फंड आवंटित किया जाएगा।
01 Feb 2023 : 11:23:00 AM
वित्त मंत्री ने कहा कि प्रति व्यक्ति आय दोगुनी से अधिक बढ़कर 1.97 लाख रुपये हो गई है। कोरोना महामारी के दौरान हमने यह सुनिश्चित किया कि किसी का पेट खाली न रहे। 28 महीनों तक 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दिया गया।
01 Feb 2023 : 10:52:00 AM
केंद्रीय बजट 2023 की प्रतियां संसद में पहुंच गई हैं। पेपरलेस बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण।
01 Feb 2023 : 10:41:00 AM
पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुई कैबिनेट मीटिंग में निर्मला सीतारमण के बजट को मंजूरी दे दी गई है।
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.