मेरठ 15 फरवरी। जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी ने कानपुर जनपद के मंडोली गांव में अतिक्रमण हटाने के दौरान मां बेटी की दिल दहलाने वाली मौत के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी को देकर इस कांड के दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर, पीड़ित पक्ष को हर संभव मदद करने की मांग की। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व जिला अध्यक्ष अवनीश काजला व शहर अध्यक्ष जाहिद अंसारी ने किया।
प्रदर्शन में धूम सिंह गुर्जर, चौधरी समसुद्दीन,मतीन रजी, महेंद्र गुर्जर, परविंदर ईशु, सलीम पठान, विजय शर्मा एडवोकेट ,युसूफ अंसारी खिर्वा,सरफराज अंसारी, पीयूष रस्तोगी, रीना शर्मा, मनोज कुराली, के0डी0 शर्मा, अनिल प्रेमी ,आदेश शर्मा, राम सिंह, सुमित विकल, आस मोहम्मद,हसमुद्दीन गाजी, सुएब साबरी, सरफराज अंसारी आदि उपस्थित रहे।
अवैध मतदाता सूची पर कराये जा रहे चुनाव पर रोक हेतु आमरण अनशन कल
सुशांत सिटी के जेड पी सेक्टर में बिजली और पानी की किल्लत से जूझ रहे नागरिकों ने अवैध मतदाता सूची के आधार पर कराए जाने वाले चुनाव के खिलाफ ताल ठोक दी है। अंसल द्वारा विकसित की जेबीआर s.w. को डिप्टी रजिस्ट्रार का मौन समर्थन होने का आरोप लगाते हुए सुशांत सिटी निवासियों का आमरण अनशन सुक्रमपाल सिंह तोमर, अशोक कुमार गुप्ता, रामवतार कौशिक, आर पी सिंह, डा एस पी सिंह, अजय कुमार सक्सेना और कैप्टन राजसिंह यादव की अगुवाई में होगा।
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.