धार से राहुल सिंह चौहान
धार जिले के धरमपुरी तहसील के ठाकुर देवराज मल्होत्रा क्षेत्र व नगर में पहचान के मोहताज नहीं है पिछले नगर परिषद चुनाव में अध्यक्ष पद की दावेदारी के लिए खुले मंच से डिबेट में अपने इरादे स्पष्ट कर चुके है, उस कार्यक्रम में मौजूद लोग मल्होत्रा के इरादे को स्पष्ट जान चुके हैं उनके मन में क्षेत्र के लोगों की सेवा कूट-कूट कर भरी है वर्तमान में भी अन्न दान रक्तदान मृतक परिवार को अंत्येष्टि के लिए लकड़ी का कोरोना में क्षमता अनुसार सहयोग कर चुके हैं जो धरमपुरी विधानसभा में अपनी एक अलग पहचान रखते हैं जो हर समय गरीब मजदूर आदिवासियों के साथ खड़े रहते हैं, ठाकुर देवराज मल्होत्रा जो धरमपुरी विधानसभा अच्छी पकड़ रखते हैं, जयस से इन्हें अच्छा समर्थन भी है, इनके विधानसभा चुनाव में उतरने कि तैयारी चल रही है, जिससे दोनों ही दलो में घमसान है, अगर ठाकुर देवराज मल्होत्रा धरमपुरी विधानसभा चुनाव में मैदान में है तो कांग्रेस भाजपा दोनों को नुकसान होगा, यह एक पहल भी चला रहे हैं कि अगर गरीब मजदूर असहाय व्यक्ति के यहा मृत्यु होने पर 50 किलो गेंहू एवं लकड़ी भी देते हैं.. वही यह वर्तमान में धार जयस से जिलाध्यक्ष है डाॅ हिरालाल अलावा के करीबी भी माने जाते हैं जिससे इनका धरमपुरी विधानसभा में काफी प्रभाव भी है वही ठाकुर देवराज मल्होत्रा का सर्व समाज के लिए अपना सामाजिक आर्थिक सहयोग करते हैं वही मध्यप्रदेश के हर जिले में ब्लड टीम है जो हर समय जरूर मदों को ब्लड उपलब्ध करवाते हैं, वही जरूरत मंदो को कपड़े भी देते हैं जिससे पुरे धार जिले में चर्चित है और धरमपुरी विधानसभा में भी सर्व समाज के साथ मिलकर काफी सामाजिक कार्य किया है, वही धरमपुरी विधानसभा में ठाकुर देवराज मल्होत्रा के नेतृत्व में जयस संगठन भी मजबूत से कार्य कर रहा है, जिससे आने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस भाजपा के प्रत्याशियों को टक्कर देगा धरमपुरी विधानसभा में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले ठाकुर देवराज मल्होत्रा युवाओं के बीच में मज़बूत पकड़ रखने वाले 2023 के चुनाव में धरमपुरी विधानसभा में एक नया मुकाबला देखने को मिल सकता है

Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.