पटना। बिहार के सारण में जहरीली शराब पीकर मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है वहीं दूसरी ओर विपक्ष पीड़ितों की ओर से लगातार मुआवजे की मांग कर रहा है। हम आपको बता दें कि, बीते दिन नीतीश कुमार ने ज़हरीली शराब पीकर मरने वाले लोगों को मुआवजे की रकम देने से मना करते हुए कहा कि, शराब पियोगे तो मरोगे ही।
क्या कहा सुशील मोदी ने?
भाजपा नेता सुशील मोदी ने शराब से मरे हुए लोगों को मुआवजा दिलाने के लिए किसी भी हद को पार करने की बात कही है। उन्होंने नीतीश कुमार को घेरते हुए कहा है पक्षपात का आरोप भी लगाया है। उन्होंने कहा है कि ज़हरीली शराब पीकर मरने पर नीतीश ने खजुरबानी के लोगों को मुआवजा दिया था तो फिर सारण के साथ यह दोगलापन क्यों, उन्होंने कहा कि हमें किसी भी हद तक जाना पड़े लेकिन पीड़ितों को मुआवजा दिलवाकर ही रहेंगे।
क्या कहा था नीतीश कुमार ने
ज़हरीली शराब पीकर मरने वाले लोगों के सम्बन्ध में सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि, शराब पीयोगे तो मरोगे ही, उन्होंने कहा था कि, बिहार में शराब पर प्रतिबंध है और यदि आप प्रतिबंधित चीज का इस्तेमाल करके मर जाते हैं तो मुआवजा देना सरकार का कर्तव्य नहीं है। इस बात को लेकर भाजपा नेता लगातार नीतीश कुमार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं।
सुशील मोदी ने कहा कि, नीतीश ने 2018 में कहा था कि, यदि किसी की मौत शराब पीने से होती है तो उसके परिजनों को चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता मुहैया करवाई जाएगी।
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.