छतरपुर के दौरे पर थे CM मोहन यादवः खाद न मिलने से रेल की पटरी पर बैठे रहे किसान; जाम में फंसा बीमार महिला का वाहन, गोद में ले गए परिजन***और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हरपालपुर-राठ रोड पर स्थित रेल्वे क्रॉसिंग पर जाकर पटरी के ऊपर बैठ गए। किसानों के हंगामे के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। करीब एक घंटे तक किसान नारेबाजी करते हुए मीडिया के कैमरों के सामने अपनी परेशानी बताते रहे। किसानों ने बताया है कि गोदाम में खाद उपलब्ध होने के बावजूद खाद नहीं दिया जा रहा है और खाद की कालाबाजारी हो रही है। किसानों ने कहा कि हरपालपुर की निजी दुकानों पर 500 रुपये की बोरी बेची जा रही है, जबकि शासन का रेट 265 रुपये है। इसी बीच ट्रेन के आने का समय हो गया। किसानों का कहना था कि चाहे ट्रेन उनके ऊपर से ही क्यों न निकल जाए लेकिन वे नहीं हटेंगे, जैसे ही यह खबर पुलिस तक पहुंची, पुलिस और प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए। हंगामा शुरु होने के करीब एक घंटे बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस द्वारा किसानों को ट्रेन आने का हवाला देकर पटरी से हटने के लिए कहा गया, जिसको लेकर पुलिस और किसानों के बीच हल्की झड़प भी हुई। बड़ी मश

रिपोर्ट-पुष्पेंद्र तिवारी


Discover more from Jan Bharat TV

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By admin

Leave a Reply