सरदारपुर से राहुल सिंह चौहान
सरदारपुर ,प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा सुदूर सडक एवं खेत सडक की स्वीकृति प्रदान करने की द्योषणा के बाद मध्यप्रदेश राज्य रोजगार गारंटी परिषद् के आयुक्त द्वारा 16 मई 2023 को खेत/सुदूर संपर्क सडक की स्वीकृति के संसोधन के निर्देश के कारण ग्राम पंचायत स्तर पर कुल व्यय का अधिकतम 15 प्रतिशत व्यय खेत/सुदूर संपर्क सडक के कार्यो मे करने हेतु निर्देश के कारण खेत/सुदूर संपर्क सडक की स्वीकृति नही मिलने से एवं सरदारपुर विधानसभा मे विगत 2 से 3 वर्ष से स्वीकृत 4 सुदूर/ग्रेवल रोड, 6 स्लेब कलवर्ट/पुलिया निर्माण एवं 5 गौशाला निर्माण कार्य प्रारंभ नही करने एवं लगभग 30 सुदूर सडक के कार्य अपूर्ण होने से विधायक प्रताप ग्रेवाल के नेतृत्व में जारी क्रमिक धरने प्रदर्शन के नोवे दिन शुक्रवार को दोपहर मे धार जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रृंगार श्रीवास्तव द्वारा धरना स्थल पर पहुचकर विधायक प्रताप ग्रेवाल सहित जनप्रतिनिधीयो से चर्चा कर अप्रारंभ कार्य शीघ्र ही प्रारंभ करने, अपूर्ण कार्य पूर्ण करने, सुदूर सडक की मरम्मत के लिए 15वे वित से राशि स्वीकृत करने एवं शासन स्तर की मांगो को शासन को प्रेषित करने का उचित आश्वासन देते हुए क्रमिक धरना प्रदर्शन समाप्त करवाया
9 दिनो तक चले क्रमिक धरना प्रदर्शन को सरपंचो सहित जनप्रतिनिधीयो, विभीन्न ग्रामो ग्रामीणजनो द्वारा प्रत्येक दिन धरना स्थल पर पहुचकर अपार समर्थन प्रदान किया दोपहर 1 बजे क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल के नैतृत्व मे विधायक कार्यालय सरदारपुर से नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए जनपद पंचायत सरदारपुर तक विशाल पैदल मार्च निकाला गया जिसमे बडी संख्या मे ग्रामीण क्षेत्र से जनप्रतिनिधी एवं ग्रामीणजन शामिल हुए इस दौरान ग्रामीणजन हाथो मे विकास कार्यो की स्वीकृति प्रदान करने, अप्रारंभ कार्य प्रारंभ करने एवं अपूर्ण कार्य पूर्ण करने की मांग करने वाली तख्तियां हाथो मे लेकर चलते हुए नारेबाजी करत चल रहे थे ग्रामीणजनो मे प्रदेश सरकार के खिलाफ गहरा आक्रोश नजर आया क्रमिक धरना स्थल पर विधायक प्रताप ग्रेवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री की कथनी ओर करनी मे बहुत अंतर है मुख्यमंत्री द्वारा 07 दिसंबर 2022 एवं 10 फरवरी 2023 को किसानो के लिए खेत सडक योजना की स्वीकृती प्रदान करने की एवं हर पंचायतो को विकास कार्यो के लिए 25 लाख रूपये देने की द्योषणा की थी उस द्योषणा को मुख्यमंत्री शीघ्र ही पूरी करे, सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र मे स्वीकृत कार्यो को 2 वर्ष बाद भी प्रारंभ नही किया गया, 30 सुदूर सडक के कार्य अधूरे है प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा सरदारपुर विधानसभा के साथ सोतेला व्यवहार किया जा रहा है जिससे क्षेत्र की जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलकिशोर पाटीदार, जिला कांग्रेस प्रभारी निर्मल मेहता, प्रदेश कांग्रेस महासचिव कुलदीपसिंह बुन्देला सहित क्षेत्रीय नेताओ एवं जनप्रतिनिधीयो ने भी संबोधित किया जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन का वाचन पूर्व जिलाध्यक्ष बालमुकुन्दसिंह गौतम ने किया

इस अवसर पर ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष रतनलाल पडियार, मोहनलाल मुकाती, बालमुकुन्द पाटीदार, कुलदीपसिंह डंग, पिछडा वर्ग प्रकोष्ठ युवा प्रभाग जिलाध्यक्ष रोहित कामदार, जिला कांग्रेस पदाधिकारी राजेन्द्र पुरोहित, विरसन भगत, शैलेन्द्र चैहान, नरसिंह हामड, राजेन्द्र लोहार, दिनेश बैरागी, बाबुलाल चैधरी, कैलाश भुरिया, राजगढ न.प. अध्यक्ष सवेरा जायसवाल, उपाध्यक्ष दीपक जैन, बद्रीलाल पाटीदार, सरपंच संघ अध्यक्ष मयाराम मेडा, जिला पंचायत सदस्य गायत्री पुरोहित, महिला कांग्रेस ब्लाॅक अध्यक्ष मैना मारू, सरपंच तुलसीबाई, कमला बैरागी, राजुबाई, यु.का. विधानसभा अध्यक्ष दिनेश चैधरी, विधायक प्रतिनिधी संजय जायसवाल, जनपद सदस्य नवीन डावर, सुनील डावर, प्रकाश परमार, भेरू निनामा, सरपंच प्रकाश भुरिया, दिनेश अमलियार, प्रतापसिंह जामनिया, नानुराम निनामा, कन्हैयालाल परमार, पन्नालाल डामर, कैलाश भुरिया, राधेश्याम जाट, धर्मेन्द्र पटेल, ओमजी राठौड, अली अकबर बोहरा, कालु गणावा, शांतिलाल पाटीदार, अंसार खान, बलराम यादव, केकडिया डामोर, दिनेश चैधरी, दिलीप वसुनिया, जगदीश पाटीदार, सुभाष पटेल, नाथुलाल पुरोहित, आशीष जैन, जगदीश ढाबे, पुनमसिंह डोडियार, सरदार डामर, भानुप्रतापसिंह चैहान, हरि भायल, पंकज पाटीदार, छगन पाटीदार, मोहनलाल गुर्जर, अर्जुन गेहलोत, प्रतापसिंह खेरखेडा, सुयश वैष्णव, कोदरसिंह पटेल, रडु भुरिया, अर्जुन मोहनिया, सचिन मोलवा, दीपक पटेल, वागु वसुनिया, प्रकाश सौलंकी, भारत वीर, नारायण गाजी, सीताराम पटेल, भागीरथ औसारी आदि उपस्थित रहे

Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.